भिलाई में 2.75 करोड़ की शेयर धोखाधड़ी, पुलिस ने 5 साल से फरार मास्टरमाइंड बिमल कुमार शाह को राजस्थान से गिरफ्तार कर भेजा सलाखों के पीछे
Share fraud of Rs 2.75 crore in Bhilai, police arrested mastermind Bimal Kumar Shah, who was absconding for 5 years, from Rajasthan and sent him behind bars
दुर्ग : शेयर मार्केट के नाम पर 2.75 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने वाले 5 साल से फरार चल रहे आरोपी को सुपेला पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420,467,468,471 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है.
भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि 8 जून 2020 को परिवादी प्रणय कुमार गांगुली पिता प्रफु ल्ल कुमार निवासी मकान नम्बर 8 सडक़ नम्बर 5, स्टील कॉलानी नेहरु नगर ने पुलिस थाना सुपेला में एक रिपोर्ट पेश किया कि 15 जनवरी 2019 में एशियन पेन्ट कम्पनी में आरटीए टीएसआर डीएआरएसएचएडब्लू मुम्बई से प्रार्थी से पत्राचार किया था.
चूंकि प्रार्थी कानपुर से भिलाई आकर रहने लगा. जिस कारण समयावधि में पत्र नहीं मिल सका. जिसका फायदा उठाकर आरोपी विमल कुमार शाह ने कूटरचित दस्तावेज के जरिए शेयर को अपने नाम करवाने के लिए आरओसी जयपुर के जरिए ट्रांसफर के लिए 70 लाख शेयर खरीदना बताकर ट्रांसफर के लिए मामले में पेश किया है. जबकि प्रवण कुमार गांगुली को रकम नहीं दी गई.
इस मामले में शेयर संचालक बदलने से संबंधित दस्तावेज पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं हुए हैं. कि रिपोर्ट पर सुपेला पुलिस मामले में अपराध दर्ज किया. सीएसपी श्री तिवारी ने बताया कि आरोपी वर्ष 2020 से फरार चल रहा है. आरोपी बिमल कुमार शाह ने कूटरचित तरीके से फर्जी दस्तावेज के जरिए कुल 70 लाख रुपए की शेयर जिसकी वर्तमान कीमत 2 करोड़ 75 लाख रुपए की है. उसकी खरीदी करना बताकर आरटीए के पास आरओसी के जरिए दस्तावेज पेश किया.
पुलिस आरोपी को पकडऩे 3 बार जा चुकी है. आखिरकार सुपेला पुलिस ने आरोपी बिमल कुमार शाह उम्र 61साल को मानसरोवर कालोनी जयपुर राजस्थान जाकर घेराबंदी कर पकड़ा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



