राजनांदगांव आरक्षक भर्ती मामले में मशीनों से छेड़छाड़ कर इवेंट के नंबर बढ़ाने वाले 3 ऑपरेटर हुए गिरफ्तार, अब तक 14 गिरफ्तारी, जांच जारी

In Rajnandgaon constable recruitment case, 3 operators were arrested for increasing the number of events by tampering with the machines, 14 arrests so far

राजनांदगांव आरक्षक भर्ती  मामले में मशीनों से छेड़छाड़ कर इवेंट के नंबर बढ़ाने वाले 3 ऑपरेटर हुए गिरफ्तार, अब तक 14 गिरफ्तारी, जांच जारी

राजनांदगांव : राजनांदगांव में आरक्षक भर्ती शारीरिक दक्षता परीक्षा के दौरान अलग-अलग इवेंट में अनुचित तरीके से नंबर बढ़ाने वाले कंपनी के तीन स्थानीय कंप्यूटर आपरेटरों को लालबाग पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल कर दिया. मामले में अबतक 14 की गिरफ्तारी हो चुकी है.
जिसमें सात पुलिसकर्मी, पांच कंपनी के कर्मचारी और दो महिला अभ्यर्थी शामिल हैं. गुरुवार को जेल भेजे गए कंप्यूटर आपरेटरों को कंपनी ने दैनिक मानदेय में रखा था. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद जिन-जिन पुलिसकर्मी और कंपनी के कर्मचारियों ने फर्जीवाड़ा किया है उनमें हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस इस मामले में संदिग्धों से लगातार पूछताछ कर ही है.
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल चैटिंग मेसेज एवं गवाहों के बयान और दुसरे सबूत इकट्ठा किए गए. डिजिटल सबूत और संदेहियों से पूछताछ में आरोपी कंप्यूटर आपरेटर बालोद देवरी निवासी 23 साल के फवेंद्र चनाप, मोतीपुर निवासी 23 साल के विशाल यादव, तुलसीपुर निवासी 25 सक के यशवंत उइके ने नंबर बढ़ाना कबूल किया. तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया गया.
राजनांदगांव रेंज की पुलिस भर्ती में फर्जीवाड़ा और गड़बड़ी उजागर होने के बाद रेंज की भर्ती को रद्द कर दिया. पुलिस प्रशासन ने कंपनी को अभ्यार्थियों का वास्तविक डेटा देने कहा है. लेकिन कंपनी हफ्ते भर का ही डेटा उपलब्ध करा पाई है. डेटा देने की गति काफी धीमी है. यही वजह है कि जांच धीरे-धीरे हो रही है. पुलिस अधिकारियों ने बताया मामले में अभी और गिरफ्तारी होगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI