वेज चाइनीज दुकान में खाने को लेकर विवाद, गैस सिलेंडर से कुचलकर युवक की हत्या, मामूली विवाद में चली गई जान, आरोपी भूपेंद्र गिरफ्तार
Dispute over food in a veg Chinese shop, young man killed by crushing with a gas cylinder, life lost in a minor dispute, accused Bhupendra arrested
दुर्ग : छत्तीसगढ़ में हत्या का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है. यहां आए दिन अलग अलग जिलों से चाकूबाजी, हत्या जैसे कई अपराधिक घटनाएं सामने आ रही है। लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. दुर्ग शहर में फिर एक दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात सामने आई है. जहां मामूली विवाद ने जय हनुमान मुंबई वेज चाइनीज दुकान में हिंसक रुप ले लिया और एक व्यक्ति की जान चली गई. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. यह मामला दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र के कचहरी वार्ड का है.
मिली जानकारी के मुताबिक बैजनाथपारा वार्ड नंबर 39 निवासी शंभू सागर की उसके ही जान-पहचान के आरोपी भूपेंद्र सागर से थी. दोनों चायनीज कलेक्टर ऑफिस के ठीक पीछे स्थित जय हनुमान मुंबई वेज चाइनीज दुकान में खाने के लिए गए थे. इस दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया. मृतक शंभू ने भूपेंद्र को गाली देने से रोका. विवाद इतना बढ़ गया कि भूपेंद्र ने दुकान में रखे सिलेंडर को उठाकर शंभू के सिर पर पटक दिया. मला इतना जबरदस्त था कि शंभू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि दोनो युवक नशे में थे.
मौके पर पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची. और मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेज दिया. वारदात के बाद पुलिस ने फौरन घेराबंदी कर आरोपी भूपेंद्र सागर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
आरोपी नशे का आदी बताया जा रहा है और उसकी हरकतों से मोहल्ले वाले पहले से परेशान थे. पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी की क्राइम कुंडली खंगालनी शुरु कर दी है.
यह कोई पहला मामला नहीं जब नशे की हालत में किसी शख्स ने इस तरह की खतरनाक हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. दुर्ग शहर में तेजी से युवा नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं. अक्सर मामूली को विवाद को सुलझाने के बजाए लोग मारपीट और कत्ल जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ज्यादातर मामलों में ये बात सामने आती है कि हत्या की वारदात के पीछे मामूली विवाद ही वजह रही. दुर्ग शहर में बढ़ते अपराध के ग्राफ को लेकर पहले भी कांग्रेस शासन और प्रशासन को घेरती रही है.
8 अप्रैल 2025: खार से युवक की अधजली लाश मिली. पुलिस ने जांच के बाद महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गए लोगों में पत्नी बेटी और दामाद शामिल हैं. मृतक युवक कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटा था और फिर से छेड़खानी की वारदात को अंजाम दे रहा था.
27 अप्रैल 2024: पैसों के लालच में तीन लोगों ने एक शख्स की हत्या कर दी. हत्या के बाद तीनों ने शव को छिपा दिया.पहले शव को देखकर अंदाजा लगाया गया कि मौत हार्ट अटैक से हुई है.हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा हुआ. मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
6 सितंबर 2025: दुर्ग रेलवे स्टेशन पर शाम के वक्त 2 महिलाओं से चेन स्नैचिंग की वारदात हुई. पीड़ित महिलाएं स्कूटी से अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रही थी. तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनको घेर लिया और उनको धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया. मौके से बदमाश दोनों महिलाओं के चेन लूटकर फरार हो गए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



