रायपुर में शराब के लिए पैसे न देने पर नाबालिग ने किया मां-बेटे पर चाकू से हमला, दोनों गंभीर रूप से घायल, आरोपी फरार, तलाश जारी
In Raipur, a minor attacked a mother and son with a knife for not giving money for liquor, both seriously injured, accused absconding, search continues
रायपुर : राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. चाकूबाजी की घटनाओं से आम लोगों डर का वातावरण बन गया है. राजधानी के खमतराई थाना क्षेत्र के रावाभाटा वार्ड नंबर 11 में बीती रात एक नाबालिग ने मां-बेटे पर चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया. आरोपी ने पीडि़त मां-बेटे से शराब पीने के लिए पैसे मांगे और नही देने पर चाकू से हमला कर फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक खमतराई थाना क्षेत्र के रावाभाटा वार्ड नंबर 11 में रहने वाले द्रोपति यादव और उसके बेटे महेश यादव अपने घर के बाहर बैठे हुए थे. उसी दौरान एक नाबालिग लड़का वहां पहुंचा और उससे शराब पीने के लिए पैसे मांगे. महेश ने पैसे देने से इंकार कर दिया. इस बात से गुस्साए आरोपी ने जेब से चाकू निकाला और महेश पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. दोनों को तत्काल एक एनकेडी अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों का इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि आरोपी ने महेश को सीने, पेट, हाथ और मुंह पर कई वार किया. बेटे को बचाने दौड़ी मां द्रोपती यादव पर भी आरोपी ने हमला कर दिया और उन्हें भी चाकू मारकर घायल कर दिया. चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटे और घायल मां-बेटे को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां दोनों को इलाज जारी है.
घायल युवक महेश को गंभीर चोट पहुंची है. वहीं मां दोपती यादव को भी गंभीर चोटें आई हैं. वारदात की जानकारी मिलने पर खमतराई थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और बयान दर्ज किया. इस बीच आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो चुका है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी इलाके का ही रहने वाला है और आए दिन असामाजिक गतिविधियों में शामिल रहता है.
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की उम्र नाबालिग है और उसे पकड़ने के लिए विशेष टीम बनाई गई है. पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है.
नीय लोगों ने पुलिस से सख्त कार्रवाई और क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि पुलिस को निवारक कदम उठाने चाहिए और असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखनी चाहिए. रायपुर में पिछले कुछ महीनों से चाकूबाजी की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



