रविवि में आधी रात छात्रों का अर्धनग्न प्रदर्शन, कुलसचिव और वार्डन पर जातिगत भेदभाव का लगाया आरोप, वार्डन पर FIR की मांग
Semi nude demonstration of students at midnight in Ravi University registrar and warden accused of caste discrimination demand for FIR against the warden
रायपुर : पं. रविशंकर शुक्ल विवि के हॉस्टल के छात्र जातिगत भेदभाव करने पर कैंपस में आधीरात अर्धनग्न प्रदर्शन किया. छात्रों ने कहा कि उन्हें प्रताड़ित किया गया. निजी कार्य कराया जा रहा है. छात्रों का कहना है कि कुलसचिव ने धमकाया है. वार्डन ने प्रताड़ित किया. मामला रविवि के शहीद चंद्रशेखर आजाद छात्रावास का है.
इस दौरान छात्रों ने हॉस्टल में रहने के बजाय पं. रविशंकर शुक्ल की प्रतिमा के नीचे ही पूरी रात बिताई. वार्डन कमलेश शुक्ला पर FIR और कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े हैं.
छात्रों का आरोप
आजाद छात्रावास के छात्रों ने रविवि की प्रिवेंस कमेटी के अध्यक्ष, सांसद और मंत्री सहित अन्य लोगों को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि छात्रावास अधीक्षक और बायोटेक्निक विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. कमलेश शुक्ला छात्रों को प्रताड़ित किया है.
कुलसचिव ने धमकाया
छात्रों का आरोप है कि कुलसचिव शैलेंद्र पटेल और अधीक्षक कमलेश शुक्ला की दोस्ती है. इसी का हवाला देकर वार्डन धमकाता है. इसके अलावा पत्र में लिखा गया है कि छात्रावास में विराजित गणेश भगवान की संध्या आरती के बाद 9 सितंबर को कुलसचिव ने भी धमकाया. उनके जाने के बाद अधीक्षक ने पावर देखे जाने की बात कहकर ताना मारा गया.
पद से हटाए गए अधीक्षक, छात्र फिर भी नाखुश
प्रोफेसर कमलेश शुक्ला को पद से हटाए जाने की मांग विद्यार्थियों ने की थी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक्शन लेते हुए जांच बैठाई है. प्रोफेसर शुक्ला को पद से भी हटा दिया गया है. लेकिन छात्र इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं.
छात्रों का कहना है कि बीते 3 महीने तक उनका जिस तरह से शारीरिक और मानसिक शोषण हुआ है. उसके आधार पर छात्रावास अधीक्षक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई किए जाने के साथ ही FIR भी होनी चाहिए. छात्र अब पुलिस में शिकायत की मांग पर अड़े हैं.
धमकाने के आरोप बेबुनियाद -कुलसचिव
कुलसचिव शैलेंद्र पटेल ने का कहना है कि मैं यूनिवर्सिटी का कुलसचिव हूं. शुक्ला जी प्रोफ़ेसर हैं. इसमें दोस्ती या दुश्मनी वाली कोई बात नहीं है. मैंने किसी को नहीं धमकाया. ये सब बेबुनियाद बातें हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



