खेत किनारे नहर में मिली बकरी चरवाहा की लाश, सिर पर चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Dead body of a goat herder found in the canal near the farm injury marks on the head family members expressed fear of murder police engaged in investigation

खेत किनारे नहर में मिली बकरी चरवाहा की लाश, सिर पर चोट के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

धमतरी : धमतरी जिले में धरसा नाली में संदिग्ध हालत में एक चरवाहे की लाश मिली है. मृतक के सिर पर चोट के निशान है. स्वजनों ने हत्या की आशंका जताकर पुलिस से जांच की मांग की है.
अर्जुनी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक एक अक्टूबर की सुबह लोगों ने नगर के धरसा नाली में एक व्यक्ति की लाश देखा. घटना की जानकारी पुलिस में दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्ति राजीव चौक वार्ड क्रमांक पांच निवासी आमदी आत्माराम पटेल 50 साल बेटा ढूंनुराम के रुप में की गई. मृतक के सिर पर चोट के निशान मिले है. ऐसे में उनके स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
पुलिस शव को पोस्टमार्टम के के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव स्वजनों को सौंप दिया.
मृतक बकरी चराने का काम करता था. 30 सितंबर की सुबह से वह बकरी चराने गया हुआ था. जो नहीं लौटा था. जबकि सभी बकरियां घर लौट चुकी थी. देर शाम व रात तक स्वजनों ने ढूंढा. लेकिन नहीं मिला. मृतक के पुत्र रोशन लाल पटेल और स्वजनों ने बताया कि मृतक आत्माराम पटेल के सिर पर चोट के निशान है. ऐसे में किसी ने उनकी हत्या कर नाली में फेंक दिया है. पुलिस ने स्वजनों ने गंभीरता से जांच कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb