विधानसभा अध्यक्ष के साथ कार्टून वॉच कार्टून फेस्टिवल 2024 में शामिल हुए मुख्यमंत्री, बहादुर वनकर्मियों और पर्यावरण संरक्षकों के बलिदान को नमन

Chief Minister participates in Cartoon Watch Cartoon Festival 2024 with Assembly Speaker pays tribute to the sacrifices of brave forest workers and environmental protectors

विधानसभा अध्यक्ष के साथ कार्टून वॉच कार्टून फेस्टिवल 2024 में शामिल हुए मुख्यमंत्री, बहादुर वनकर्मियों और पर्यावरण संरक्षकों के बलिदान को नमन

विधानसभा अध्यक्ष के साथ कार्टून वॉच कार्टून फेस्टिवल-2024 में शामिल हुए मुख्यमंत्री

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय राजधानी रायपुर के एक निजी होटल में कार्टून वॉच पत्रिका द्वारा आयोजित कार्टून फेस्टिवल-2024 में शामिल हुए.
साय ने कहा कि कार्टून एक ऐसी कला जिसके द्वारा बहुत थोड़ी जगह में पूरी बात को स्पष्टता के साथ मनोरंजक और व्यंगात्मक ढंग से व्यक्त किया जाता है. छोटा सा कार्टून बड़ी बात कहता है. कभी-कभी सम्पादकीय में जिस बात को आधे पेज में लिखा जाता है. उसे सिर्फ एक कार्टून के जरिए व्यक्त कर दिया जाता है.
मुख्यमंत्री साय ने कार्टून फेस्टिवल में  इंदौर के कार्टूनिस्ट मोहम्मद इस्माइल लहरी को कार्टून क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया. साथ ही उन्होंने कार्टून फेस्टिवल में संत तुलसीदास के दोहों पर आधारित कार्टून पुस्तक 'तुलसी सुगन्ध' का विमोचन भी किया.
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि कार्टून वॉच परिवार लगातार 28 साल से कार्टून के क्षेत्र में काम को कर रहा है. त्रयम्बक शर्मा कार्टून की पूरी मैगज़ीन निकाल रहे हैं. जो कि बहुत बड़ी बात है. इसके लिए मैं कार्टून वॉच परिवार को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ.
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा कि कार्टून वॉच मैगज़ीन के 28 साल की सतत यात्रा रही है. कार्टून एक ऐसा माध्यम जो समाज को आईना दिखाता है. कार्टून कभी गुदगुदाता है तो कभी ऐसी कड़वी दवाई की तरह होता है. जिसका परिणाम अच्छा होता है. कार्टूनिस्ट देश की परिस्थिति को कलम से अभिव्यक्त करता है. वह समाज को नई दिशा देता है. कार्टून और एनिमेशन समाज के सभी वर्गों को प्रभावित करते हैं.
इस मौके पर कार्टून विधा से जुड़े डॉ के सी पन्त और मुख्यमंत्री के प्रेस अधिकारी आलोक सिंह सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, डॉ हिमांशु द्विवेदी, मोहम्मद इस्माइल लहरी, कार्टून वॉच के सम्पादक त्रयम्बक शर्मा सहित कई कार्टूनिस्ट और साहित्य-कला क्षेत्र से गणमान्य-जन मौजूद रहे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर बहादुर वनकर्मियों और पर्यावरण संरक्षकों के बलिदान को नमन

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के मौके पर बहादुर वनकर्मियों और पर्यावरण संरक्षकों के बलिदान को नमन किया.
साय ने कहा कि राष्ट्रीय वन शहीद दिवस हर साल 11 सितंबर को वनों और वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए अपनी जिंदगी को कुर्बान करने वाले बहादुर वनकर्मियों और पर्यावरण संरक्षकों की याद में मनाया जाता है. इस दिवस का मकसद लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरुक करना भी है.
राजस्थान के बिश्नोई समाज द्वारा पेड़ों की कटाई के विरोध में अपने प्राणों की आहुति और पर्यावरण संरक्षण के लिए शहीद हुए लोगों की विरासत को सम्मान देने के लिए राष्ट्रीय वन शहीद दिवस की शुरुआत की गई.
यह दिवस उन वनकर्मियों के साहस और बलिदान को सम्मानित करने का है. जो जंगलों और वन्यजीवों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की परवाह किये बिना शहीद हो गए. यह दिन पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देता है. जिससे आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रकृति की धरोहर को संरक्षित रखा जा सके.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb