नेता नहीं अपने बेटे आकाश शर्मा को चुनेगी दक्षिण की जनता -JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने विधायक पर लगाए आरोप

The people of South will choose their son Akash Sharma and not the leader JCCJ President Amit Jogi District Congress Committee President made allegations against the MLA

नेता नहीं अपने बेटे आकाश शर्मा को चुनेगी दक्षिण की जनता -JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने विधायक पर लगाए आरोप

नेता नहीं अपने बेटे आकाश शर्मा को चुनेगी दक्षिण की जनता -JCCJ अध्यक्ष अमित जोगी

रायपुर : क्षेत्रीय दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी दक्षिण विधानसभा पहुचे और जनसम्पर्क करते हुए दक्षिण की जनता से पार्टी समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को जिताने का अपील की.
जोगी कंकाली तालाब स्थित प्राचीन मंदिर कंकाली देवी के दर्शन किया और आकाश शर्मा का चुनाव प्रचार शुरु किया. जोगी कंकाली पारा, ब्राह्मण पारा, अवधिया पारा, पुरानी बस्ती आदि क्षेत्रों में जाकर प्रचार किया.
इस दौरान अमित जोगी ने कहा इस बार दक्षिण की जनता छत्तीसगढ़ में चल रही नफ़रत की राजनीति के खिलाफ वोट करेंगी. दक्षिण की जनता नेता को नहीं बल्कि अपने बेटे आकाश शर्मा को जिताएगी.
उन्होंने कहा विगत 35 साल से रायपुर दक्षिण विधानसभा में भाजपा का क़ब्ज़ा रहा. छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद भाजपा 15 साल सत्ता में भी रही है. लेकिन दक्षिण की जनता को समस्याओं से कभी मुक्ति नहीं मिली. उन्होंने कहा दक्षिण क्षेत्र में निवासरत गरीब और मध्यम वर्ग को जहां एक ओर 35 साल नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं भाजपा राज में अब देश और प्रदेश में नफरत और विभाजन का माहौल बन गया है. असमानताएं बढ़ गई हैं. संवैधानिक मूल्यों का पतन हो रहा है. सांप्रदायिक ताकते हावी हो रही है. जनता सर्वांगीण विकास, समानता, समता, स्वतंत्रता और न्याय के मार्ग पर चलने के लिए तरस रही है.
उन्होंने कहा आकाश शर्मा में वह क्षमता है कि वह भाजपा के नफ़रत, विभाजन, अन्याय और दमनकारी नीतियों के खिलाफ़ दक्षिण की जनता के साथ उनकी लड़ाई में उनके साथ खड़े रहेंगे. जनता की हितों की रक्षा करने, दक्षिण का सर्वांगीण विकास करने है दक्षिण को एक नई पहचान देने के लिए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी  आकाश शर्मा को जिताने की अपील करते हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ने विधायक पर लगाए आरोप

कोंडागांव : जिला कांग्रेस कमेटी कोंडागांव जिला अध्यक्ष झूमूकलाल दीवान ने कांग्रेस भवन में प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा कि माकड़ी विकास खंड के के ग्राम बालोंड पुलिया का भूमिपूजन, देवहरदुली और सोडसिवनी में काम की पहले की कांग्रेस सरकार द्वारा 22 अक्टूबर 2022 को विधिवत स्वीकृति किया गया था. उस वक्त के कांग्रेस पार्टी के कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम के द्वारा इन्हीं कार्यों का भूमि पूजन किया गया था.
वही भाजपा की वर्तमान विधायक लता उसेंडी के द्वारा 6 अक्टूबर 2024 को फिर से भूमि पूजन कर सुर्खियां बटोरने का काम कर रही हैं. वही कांग्रेस के शासन काल में भूमि पूजन लिखा जाता था वहीं भाजपा के शासन काल में कार्य प्रारम्भ के लिए भी पत्थर में लेख हो रहा है जो बहौत ही दुर्भाग्य का विषय है. लता उसेंडी निवदेन करता हूं कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से विकास कार्य लाकर क्षेत्र की विकास करे और भूमिपूजन करना चाहिए.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb