अगले साल 64 शिक्षकों का होगा सम्मान, मुख्यमंत्री साय ने पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर किया नमन

64 teachers will be honored next year Chief Minister Sai paid tribute to former President Bharatratna Dr Sarvepalli Radhakrishnan on his birth anniversary

अगले साल 64 शिक्षकों का होगा सम्मान, मुख्यमंत्री साय ने पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर किया नमन

अगले साल 64 शिक्षकों का होगा सम्मान

रायपुर : राज्यपाल रमेन डेका की उपस्थिति में राजभवन में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में राज्य के विभिन्न जिलों से आए शिक्षक-शिक्षिकाओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया. वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य शिक्षक सम्मान वर्ष 2024-25 के लिए चयनित 64 शिक्षकों के नामों की घोषणा की.
राज्य शिक्षक सम्मान पुरस्कार वर्ष 2024-25 के लिए रायपुर जिले के प्रधान पाठक गोपाल राम यादव और सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती कामिनी साहू, धमतरी जिले के सहायक शिक्षक एलबी कुमारी प्रीति सांडिल्य और प्रधान पाठक श्रीमती किरण साहू, सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की प्रधान पाठक श्रीमती प्रियंका गोस्वामी और सहायक शिक्षक एलबी श्री समय लाल काठे, राजनांदगांव के प्राचार्य डॉ. शोभा श्रीवास्तव.
इसी तरह प्रधान पाठक मुन्हेलाल लिल्हारे, दंतेवाड़ा के प्रधान अध्यापक श्रीमती सुमन जार्ज और सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती सुनीता अजीत, कबीरधाम के व्याख्याता श्री रमेश कुमार चंद्रवंशी और व्याख्याता श्रीमती कामिनी जोशी, सरगुजा के शिक्षक श्रीमती बंदना महथा और व्याख्याता श्रीमती अनिता मंदिलवार, नारायणपुर के शिक्षक एलबी श्री उमेश कुमार सलाम और प्रधान अध्यापक सुश्री सविता यादव, जशपुर के प्रधान पाठक श्रीमती सरिता नायक.
और प्रधान पाठक प्रवीण कुमार पाठक, कोरिया के व्याख्याता अमृत लाल गुप्ता और जेल शिक्षक श्रीमती विवेक सिद्धकी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के व्याख्याता एलबी राजेश कुमार द्विवेदी और प्रधान पाठक श्रीमती मीना जायसवाल, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के प्रधान अध्यापक किशोर कुमार शर्मा और सहायक शिक्षक एलबी राजेश कुमार प्रजापति, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के प्रधान पाठक श्रीमती संध्या साहू.
और व्याख्याता एलबी संजय देवांगन, बलरामपुर-रामानुजगंज के शिक्षक एलबी श्रीमती चंद्रमुखी मेहता, दुर्ग के शिक्षक एलबी नरोत्तम कुमार साहू और शिलक एलबी श्रीमती खेमलता गोस्वामी, कोरबा के शिक्षक एलबी श्रीमती मधुलिका और प्रधान पाठक श्रीमती प्रिया दुबे, सूरजपुर के प्रधान पाठक रंजय कुमार सिंह और व्याख्याता एलबी प्रदीप कुमार जायसवाल, बलौदाबाजार-भाटापारा के शिक्षक एलबी मोहन लाल वर्मा.
और व्याख्याता एलबी जगदीश साहू, मुंगेली के व्याख्याता एलबी श्रीमती दुर्गा तिवारी और सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती सुधारानी शर्मा, कोण्डागांव के प्रभारी प्राचार्य मनोज कुमार डड़सेना शिक्षक एलबी शिवचरण साहू, रायगढ़ के सहायक शिक्षक एलबी टिकेश्वर प्रसाद पटेल प्रधान पाठक नंद किशोर सतपथी, सुकमा के सहायक शिक्षक श्रीमती अंजु बारसे और शिक्षक एलबी गांगाधर राना, गरियाबंद के सहायक शिक्षक एलबी खोमन लाल सिन्हा.
और शिक्षक एलबी श्रीमती दिप्ती मिश्रा, सक्ती के शिक्षक एलबी संजीव कुमार सूर्यवंशी और सहायक शिक्षक एलबी श्रीमती नीरा साहू, बालोद के व्याख्याता एलबी नरोत्तम कुमार यदु और व्याख्याता एलबी सुश्री एनुका शार्वा, जांजगीर-चांपा के व्याख्याता अमृत लाल साहू और व्याख्याता एलबी श्रीमती प्रतिक्षा सिंह, बेमेतरा के शिक्षक एलबी श्रीमती सुनिता राजपूत.
और शिक्षक एलबी श्रीमती केवरा सेन, महासमुंद के व्याख्याता एलबी श्री जगदीश सिन्हा और व्याख्याता डॉ.ज्योति किरण चंद्राकर, बिलासपुर के व्याख्याता एलबी श्रीमती शांति सोनी और प्रधान पाठक शिव कुमार छत्रवाणी, बस्तर के व्याख्याता श्रीमती सईदा खान और व्याख्याता श्रीमती देवश्री गोयल, उत्तर बस्तर कांकेर के व्याख्याता श्रीमती कुसुम जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही के प्राचार्य श्रीमती आरती तिवारी और प्रधान पाठक एलबी कुमारी साबरा निशा, बीजापुर जिले के प्रधान पाठक जगदीश्वर तोरेंम और व्याख्याता एलबी अरूण कुमार सिंह के नामों की विधिवत् घोषणा की.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

मुख्यमंत्री साय ने पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर किया नमन

रायपुर : मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज यहाँ अपने निवास कार्यालय में पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी शिक्षकों और प्रदेशवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने इस दौरान अपने सभी गुरुओं का स्मरण किया।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि डॉ. राधाकृष्णन के जन्मदिन को देशभर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। वे महान दार्शनिक और शिक्षक रहे हैं। देश को शिक्षा के क्षेत्र में आगे ले जाने में उनका योगदान अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि मैंने जीवन में जो कुछ भी हासिल किया है, उनमें मेरे गुरुओं की बड़ी भूमिका रही है। जीवन के हर पड़ाव में मुझे गुरुओं का आशीष मिला है। जीवन को सही दिशा देने और चुनौतियों से लड़ने के लिए शिक्षक आपको तैयार करते है। मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षक उच्च नैतिक मूल्यों को विद्यार्थियों के जीवन में उतारकर अच्छा नागरिक तैयार करने में अपनी सर्वोच्च भूमिका निभाते है। मुझे विश्वास  है कि डॉ. राधाकृष्णन के पदचिन्हों पर चलते हुए देश और समाज को सकारात्मक दिशा देने में आगे भी शिक्षकगण महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहेंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb