होली के दिन पति ने किया चिकन की फरमाइश, पत्नी ने नहीं बनाई ये डिश, कुल्हाड़ी से किया हमला, आरोपी फरार, तलाश में जुटी पुलिस
On Holi, the husband asked for chicken, the wife did not prepare this dish, attacked him with an axe, the accused is absconding, police is searching for him
राजनांदगांव : कहते है पति को खुश करने का रास्ता उसके पेट से होकर गुजरता है. लेकिन एक पति ने अपने पत्नी पर कुल्हाड़ी से सिर्फ इसलिए हमला कर दिया क्योंकि पति ने अपनी पत्नी को एक डिश की फरमाइश की थी. पूरा मामला छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के खड़गांव थाना क्षेत्र का है, अब पुलिस को इस आरोपी पति की तलाश है. इस घटना से हर कोई हैरान है.
घटना होली के दिन 14 फरवरी की बताई जा रही है. पति ने अपनी पत्नी से चिकन बनाने की फरमाइश की. इसी बात को लेकर दोनो के बीच कहासुनी शुरु हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया. आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती करा गया. जिसके बाद उसे रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया. जहां वो जिंदगी और मौत से लड़ रही है. घटना के बाद आरोपी पति फरार है.
खड़गांव पुलिस के मुताबिक भटगांव निवासी भावसिंग गावड़े और पत्नी मोहन्तीन बाई के बीच चिकन बनाने के नाम पर विवाद हो गया. विवाद के बाद आक्रोशित पति भावसिंग ने घर पर रखे कुल्हाड़ी से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घटना में मोहन्तीन बाई के सिर, मुंह और कान के पास गंभीर चोटें आई हैं. परिजनों ने उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया था.
महिला की नाजुक हालत को देखते हुए डाक्टरों ने महिला को रायपुर रेफर किया है. महिला की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं घटना के बाद आरोपी पति भावसिंग गावड़े मौके से फरार हो गया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कर सरगर्मी से उसकी तलाश में जुटी है. खड़गांव पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



