झगड़ा हुआ तो नाराज होकर मायके गई प्रेम विवाह करने वाली पत्नी, सदमे में पति ने ससुराल के पीछे खेत में लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
When there was a fight, the wife who had married for love went to her maternal home in anger, the husband in shock hanged himself in the field behind his in-laws' house, police started investigating
बालोद : बालोद जिले के गुण्डरदेही ब्लॉक के ग्राम गुरेदा में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी पहचान अर्जुंदा निवासी मृतक महेंद्र कुमार देवांगन पिता हरीश चंद्र देवांगन उम्र 28 के रूप में हुई है। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
दरअसल मृतक अपनी पत्नी से मिलने अपने ससुराल गुरेदा आया हुआ था और रात में ही ससुराल के पीछे खेत में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. सुबह होते ही लोगों को पता चला तो घर में और गांव में मातम छा गया. घटना की खराब मिलते ही गुण्डरदेही पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और लोगों से पूछताछ की. पुलिस को मृतक की जेब से दो पेज का सुसाइड नोट मिला। लेकिन पुलिस ने सुसाइड नोट का अभी खुलासा नहीं किया है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि महेन्द्र चंद्रपुर में रहता था और मजदूरी करता था. साथ में उनकी माता और छोटे भाई रहते थे. उसने तीन साल पहले प्रेम विवाह किया था. पति-पत्नी की आपसी झगड़े के चलते मृतक की पत्नी लकरीब एक साल पहले अपने मायके में रह रही थी. मृतक अपनी पत्नी से मिलने के लिए आया करता था.
गुण्डरदेही पुलिस थाना के प्रभारी मनीष शेंडे ने बताया कि दुखद घटना है. जैसे ही मामले की जानकारी मिली हम घटनास्थल पर पहुंचे थे. और बारीकी से सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आपसी पारिवारिक विवाद था और उसकी पत्नी अपने मायके में रहती थी और इस घटना को करीब साल बीतने जा रहा है. युवक बार-बार अपनी पत्नी को घर ले जाने के लिए अपने ससुरात आता था. लेकिन उसकी पत्नी जाने से मना करती थी. जिसके कारण उसने यह घातक कदम उठाया है और पुलिस आगे जांच के बाद मामले में कार्रवाई करेगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



