कैदियों के परिजनों से अवैध वसूली, नहीं देने पर करता प्रताड़ित, VIP सुविधा के नाम पर जेल में काजू-बादाम पहुंचाने वाला आरोपी दिवाकर गिरफ्तार
Illegal recovery from relatives of prisoners, tortured them if they did not pay, accused Diwakar who used to deliver cashews and almonds in jail in the name of VIP facility arrested
दुर्ग : सेंट्रल जेल दुर्ग में कैदियों को सुविधाएं देने के नाम पर उनके परिजनों से वसूली करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. इस गिरोह का सरगना यहां तैनात जेल प्रहरी दिवाकर सिंह पैकरा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि वसूली गिरोह के 5 सदस्यों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में पद्मनापुर थाने की पुलिस ने कार्रवाई की है.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी हनुमान नायक उर्फ हनु उम्र 28 साल, पता मरोदा टैंक, मार्केट लाईन थाना नेवई, जिला दुर्ग (छग) 2 अप्रेल 2025 को थाना पद्मनाथपुर की रिपोर्ट पर थाना पद्मनाभपुर में अप.क. 92/2025, धारा 308(2), 308 (5), 111 (2) (ख), 3.5 बीएनएस कायम कर मामला जांच में लिया गया.
जांच के दौरान आरोपी प्रतीक वासनिक ने जेल प्रहरी दिवाकर सिंह पैकरा को पैसे भेजना बताया था. इस मामले में जेल प्रहरी का नाम आने पर जेल प्रशासन की मदद से जेल प्रहरी दिवाकर सिंह पैकरा से पूछताछ करने पर बताया कि जेल में निरूद्ध बंदी संदीप वासनिक व्दारा आरोपी प्रतीक वासनिक के जरिए इसे पैसा भिजवाया है. जो जेल में सामान पहुंचाने के एवज में लिया जाना कबूल किया. आरोपी के मोबाइल फोन पे पर रकम आना पाया गया. आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत पाये जाने से घटना में इस्तेमाल मोबाईल फोन और स्टेटमेंट जप्त आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया.
पूर्व में प्रकरण के पांच आरोपियों इसराइल कुमार, अजय दीवान, प्रतीक वासनिक, संजय वासनिक एवं लोकेश्वरी साहू को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है.
गौरतलब है कि इस तरह का मामला प्रदेश की दूसरी जेलों में भी सामने आ चुका है. इस तरह मामला न सिर्फ जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है. बल्कि जेल सुधारों की सख्त जरुरत की ओर भी सरकार का ध्यान आकृष्ट करता है.
पूर्व में गिरफ्तार आरोपी
1- इसराइल कुमार 36 वर्ष प्रगति नगर गुरुद्वारे के सामने, छावनी
2- अजय दीवान 27 वर्ष शंकर नगर, दुर्गा चौक, मोहन नगर
3- प्रतीक वासनिक 24 वर्ष साक्षरता चौक चेतन किराना के पास केम्प-1 छावनी
4- संजय वासनिक 31 वर्ष गजानन मंदिर के पास मोहन नगर
5- लोकेश्वरी साहू 23 वर्ष साक्षरता चौक केम्प-1 छावनी
गिरफ्तार आरोपी
दिवाकर सिंह पैकरा उम्र 35 निवासी जनता मार्केट एलआईजी 554 पद्मनाभपुर, जिला दुर्ग
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



