सोशल मीडिया पर तलवार और चाकू लेकर पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन, तीन नाबालिग समेत 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Strict action against those who post about swords and knives on social media, 6 accused including 3 minors arrested

सोशल मीडिया पर तलवार और चाकू लेकर पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन, तीन नाबालिग समेत 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दुर्ग : दुर्ग जिले के 4 लड़कों को चाकू और तलवार के साथ सोशल मीडिया में पोस्ट डालकर दबंगई दिखाना काफी महंगा पड़ गया. दुर्ग पुलिस ने उन सभी को खोजकर गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा.
एएसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने सोशल मीडिया में तलवार, चाकू और अन्य हथियार लेकर पोस्ट करने पर नजर रखी जाए. अगर कोई ऐसा करते दबंगई करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए. एसएसपी के निर्देश के बाद एसीसीयू और सभी थाने की गठित संयुक्त टीम ने सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर बनाई.
इस दौरान उन्हें 3 बालिग और 3 नाबालिग सहित 6 लड़के फेसबुक और इंस्टा में चाकू और तलवार के साथ फोटो डाले हुए दिखे. पुलिस ने सभी का पता और जानकारी जुटाई. इसके बाद उन सभी को उनके घर से गिरफ्तार कर थाने लाया गया. इसके बाद उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
क्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना मोहन नगर, छावनी, वैशाली नगर, जामुल, खुर्सीपार एवं एसीसीयू की अहम भूमिका रही.
कार्यवाही विवरण
01. थाना मोहन नगर क्षेत्र में सब्जी मंण्डी धमधा रोड पर आरोपी लीलाधर उर्फ सोनू साहू पिता स्व कमल नारायण साहू निवासी जयंती नगर, दुर्ग रास्ते में आने-जाने वाले आम राहगीरों को चाकू लेकर धमका रहा है. इस खबर पर आरोपी घेराबंदी कर पकड़ा गया और आरोपी के खिलाफ थाना मोहन नगर में अप.क्रं. 245/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.
02. थाना छावनी क्षेत्र में होण्डा शो रूम के पास आरोपी देवेन्द्र सोनकर पिता गजराज सोनकर, निवासी टाटा लाईन सूर्या नगर, भिलाई, चाकू लेकर लोगों को डरा धमका रहा था. जिसे घेराबंदी कर पकडा गया और आरोपी के खिलाफ अप. क्रं. 289/25, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया और आरोपी मोहम्मद चांद पिता आबिद खान चटाई क्वाटर केम्प 2, भिलाई को केनाल रोड आईटीआई के पास आम लोगों को चाकू लेकर डराने-घमकाने की खबर पर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा गया. जिसके खिलाफ अप. क्रं. 291/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.
03. थाना जामुल क्षेत्र में घासी दास नगर में एक नाबालिग बालक हाथ में धारदार चाकू लेकर विनस ग्राउण्ड में लोगो को डरा धमका रहा है की खबर पर नाबालिग बालक को घेराबंदी कर पकड़ा गया. जिसके खिलाफ थाना जामुल में अप. क्रं. 411/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट, दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.
04. थाना वैशाली नगर क्षेत्र में एक नाबालिग बालक जो कि अपने इंस्टाग्राम सोशल मिडिया एकाउन्ट पर चाकू साथ अपना फोटो पोस्ट किया था. जिसे पकड़कर पूछताछ करने पर पोस्ट करना कबूल करते हुये उक्त चाकू को दक्षु बाडी मंदिर के पास में छुपाना बताने पर उक्त धारदार हथियार को बताये हुये जगह से जप्त कर नाबालिग बालक के खिलाफ अप. क्रं. 169/2025, धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.
05. थाना खुर्सीपार डबरापारा चौक के पास एक व्यक्ति चाकू लेकर संदिग्ध हालत में घुम रहा था. जिसकी खबर पर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया. जिसे पकड़कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.
आरोपियों के नाम:-
1. लीलाधर उर्फ सोनू साहू उम्र 23 साल 
2. देवेन्द्र सोनकर उम्र 19 साल 
3. मोहम्मद चांद उम्र 21 साल 
4. 3 नाबालिग बालक
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB