डोंगरगढ़ पहाड़ में हुआ हादसा, मंदिर के रोपवे ट्राली गिरी, भाजपा नेता घायल, मेंटेनेंस में लापरवाही आई सामने, जांच के आदेश

Accident happened in Dongargarh hill, temple's ropeway trolley fell, BJP leader injured, negligence in maintenance came to light, investigation ordered

डोंगरगढ़ पहाड़ में हुआ हादसा, मंदिर के रोपवे ट्राली गिरी, भाजपा नेता घायल, मेंटेनेंस में लापरवाही आई सामने, जांच के आदेश

राजनांदगांव : डोंगरगढ़ के प्रसिद्ध मां बमलेश्वरी मंदिर के रोपवे में बड़ा हादसा हो गया. रोपवे की एक ट्राली गिर गई. जिसमें सवार भाजपा नेता घायल हो गए. ट्राली में राम सेवक पैकरा, भरत वर्मा, दया सिंह और मनोज अग्रवाल सवार थे. हादसे में भरत वर्मा के हाथ में चोट आई है.
मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी पहाड़ पर स्थित रोपवे में एक ट्राली रोप से टूटकर नीचे गिर गई, इस हादसे में बीजेपी नेता रामसेवक पैकरा बाल-बाल बच गए जबकि बीजेपी प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा को गंभीर चोटें आई हैं. घटना उस समय हुई जब रोपवे की ट्राली अचानक टूट गई और नीचे गिरने लगी. इस हादसे के दौरान ट्राली में बीजेपी नेता रामसेवक पैकरा और भरत वर्मा सवार थे. जहां रामसेवक पैकरा इस दुर्घटना से बच गए. वहीं भरत वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए.
रामसेवक पैकरा हाल में वन विकास निगम अध्यक्ष नियुक्त हुए थे और मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने के लिए गए हुए थे. मेंटेनेंस में लापरवाही के चलते यह हादसा हुआ. फ़िलहाल प्रशासन मौके पर मौजूद है और घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है. पैकरा ने इस घटना को दुखद बताते हुए जांच के आदेश दिए. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बीच इस तरह की तकनीकी गड़बड़ी प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है.
यह कोई पहला मौका नहीं है जब डोंगरगढ़ रोपवे में इस तरह का हादसा हुआ हो. हर बार की तरह इस बार भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर कब सुधरेगी व्यवस्था? इसका जवाब किसी के पास नहीं है. प्रशासन जांच की बात कह कर पल्ला झाड़ रहा है. 
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB