हड़पे गए घर को वापिस दिलाने की मांग को लेकर प्रशासन को आत्मदाह की चेतावनी देने वाली बुजुर्ग महिला गायब, मचा हड़कंप
An elderly woman who had threatened to commit suicide demanding the return of her usurped house has disappeared, creating a stir

महासमुंद/पिथौरा : शिक्षिका द्वारा कथित रुप से कब्जाए गए मकान को वापस दिलाने की मांग कर रही बुजुर्ग महिला अचानक लापता हो गई है. 70 साल की प्रतिभा मसीह ने हाल ही में कलेक्टर जनदर्शन में पेश होकर यह चेतावनी दी थी कि यदि उसे इंसाफ नहीं मिला, तो वह 10 जून को मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह कर लेगी. रविवार सुबह से वह अपनी बौद्धिक रुप से विकलांग बेटी और दो नातियों के साथ रहस्यमयी ढंग से गायब है.
इस मामले के सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया है. पुलिस लगातार बीते 24 घंटों से उनकी तलाश कर रही है. बताया जा रहा है कि जनदर्शन में फरियाद लगाने के बाद उन्हें अधिकारियों की डांट-फटकार झेलनी पड़ी थी. जिससे वे मानसिक रुप से काफी आहत थीं. इसके बाद ही वे अपने पूरे परिवार समेत अचानक लापता हो गईं.
प्रतिभा मसीह महासमुंद जिले के पिथौरा विकासखंड के लहरौद गांव की निवासी हैं. उनका आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2017 में वार्ड क्रमांक 6 में एक मकान खरीदा था. लेकिन 2019 में आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने गांव की ही शासकीय शिक्षिका गंगादेवी ध्रुव से 73 हजार रुपये उधार लिया. तय हुआ था कि छह महीने के भीतर पैसा लौटाकर मकान वापस ले लेंगी. लेकिन जब उन्होंने समय से पहले ही रकम लौटानी चाही. तो शिक्षिका ने पैसे लेने से इन्कार कर दिया और दावा किया कि अब वह मकान उनका हो चुका है.
प्रतिभा मसीह इंसाफ के लिए पिछले कई महीनों से अधिकारियों के चक्कर काट रही थीं. लेकिन जब कोई समाधान नहीं निकला तो उन्होंने आत्मदाह जैसा कदम उठाने की चेतावनी दी. अब उनके अचानक गायब हो जाने से यह मामला और भी गंभीर हो गया है.
पुलिस और प्रशासन की टीमें महिला और उनके परिजनों की खोजबीन में जुटी हैं. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने जांच तेज कर दी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
ttps://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB