मुफ्त कूकर, टार्च और इंडेक्शन मिलेगा कहकर दिया झांसा, अंगूठा लेकर निकाला करोड़ों का लोन, इंसाफ मांगने पुलिस के पास पहुंची सैकड़ों महिलाएं

Cheated by saying that they will get free cooker torch and index took out loan worth crores with thumb hundreds of women reached the police demanding justice

मुफ्त कूकर, टार्च और इंडेक्शन मिलेगा कहकर दिया झांसा, अंगूठा लेकर निकाला करोड़ों का लोन, इंसाफ मांगने पुलिस के पास पहुंची सैकड़ों महिलाएं

महासमुंद : बसना थाना में ग्राम पंचायत पिरदा से करीब 100 महिलाएं अपने साथ हुए धोखाधड़ी की शिकायत करने पहुंची. उन्होंने पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की. जिस पर पुलिस से आश्वाशन देते हुए महिलाओं से लिखित में आवेदन देने को कहा है.
मिली जानकारी के मुताबिक कुछ महीने पहले ग्राम पिरदा की महिलाओं को गांव के एक व्यक्ति ने अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर शासन के योजना के नाम पर महिलाओं के घर-घर जाकर उन्हें मुफ्त में कूकर, टार्च, इंडेक्शन मिलेगा कहकर झांसा दिया और उनसे अंगूठा लेकर उन्हें सामान दे दिया.  
शासन के योजना के नाम पर अंगूठा देकर इन महिलाओं को मुफ्त में कूकर, टार्च और इंडेक्शन तो मिल गया. लेकिन इन महिलाओं से जो अंगूठा लिया गया. उसके जरिए इन महिलाओं के नाम से बैंक में बिना उनकी जानकारी के फर्जी अकाउंट खोल दिया गया और फिर इन खोले गए अकाउंट के जरिए लाखों का फर्जीवाड़ा कर रकम हड़प लिया गया.
बताया गया कि महिलाओं को मिलने वाली प्रधानमंत्री आवास की राशि तक को भी इन लोगों ने नहीं छोड़ा और कई महिलाओं के प्रधानमंत्री आवास के तहत मिलने वाली पहली क़िस्त करीब 40 हजार की रकम को अपने द्वारा खोले गए फर्जी खाते में मंगवाकर उसे आहरण कर लिया.
वहीं गांव की महिलाओं का कहना है कि करीब 200 महिलाओं के नाम पर खाता खोलकर किसी के नाम पर 40 तो किसी के नाम पर 50 हजार से एक लाख रुपये तक का लोन बिना उनकी जानकारी के निकाल लिया गया. जिसके बाद बैंक द्वारा जब रिकवरी के लिये महिलाओं से संपर्क किया गया तो तब उन्हें इस बात की जानकारी हुई.
महिलाओं ने बताया कि गांव का निवासी सुदर्शन साहू तीन लोगों को इंडसइंड बैंक का कर्मचारी बताकर लाया था. जिनके द्वारा शासन की योजना बताकर उनसे अंगूठा लेकर इंडेक्शन देकर बैंक में खाता खोल दिया गया और उनके नाम पर लोन लेकर करोड़ों की राशि लेकर फरार हो गए.
इस मामले में पुलिस से महिलाओं से आवेदन के साथ बैंक स्टेटमेंट लाने कहा है. जिसके बाद जांच से सारी बातें सामने आएगी कि क्या इस घटना को अंजाम देने वाले तीन ही व्यक्ति थे? क्या मामले में बैंक की भी संलिप्तता है? जिसके आधार पर पुलिस जुर्म दर्ज कर कार्रवाई करेगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb