SI भर्ती परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने का विरोध, अभ्यर्थी पीयूष ने बारिश के बीच लगाई 65 Km की दौड़, हांफते-हांफते अभ्यर्थी लगा रहे गुहार

Protest against non-release of SI recruitment exam results candidate Piyush ran 65 km in the rain candidates are pleading while panting

SI भर्ती परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने का विरोध, अभ्यर्थी पीयूष ने बारिश के बीच लगाई 65 Km की दौड़, हांफते-हांफते अभ्यर्थी लगा रहे गुहार

रायपुर : भारत में सरकारी नौकरियों का क्रेज युवाओं में काफी देखने को मिलता है. लोग कई साल की तैयारी इस नौकरी को पाने की आस में करते हैं. कोई इसमें कामयाब हो जाता है तो किसी के हाथ निराशा ही लगती है. कभी पेपर लीक हो जाने की वजह से परीक्षा और परिणाम रद्द हो जाते हैं तो कभी-कभी रिजल्ट घोषित होने में सालों लग जाते हैं.
छत्तीसगढ़ में एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट भी अब लोगों के सब्र का इम्तेहान ले रहा है. साल 2018 में हुई इस परीक्षा का अभी तक परिणाम नहीं निकला है. इसके रिजल्ट को जल्द से जल्द घोषित करने के लिए कई अभ्यर्थियों ने नया रायपुर में विरोध प्रदर्शन शुरु किया है. इसके लिए अभ्यर्थी धरना स्थल तक दौड़कर आ रहे हैं. ऐसा ही एक अभ्यर्थी स्थल तक 65 किलोमीटर की दौड़ लगाकर पहुंचा. उसने दुर्ग से नया रायपुर का सफर दौड़कर पूरा किया.
बारिश के बीच लगाई दौड़
नया रायपुर में सब इंस्पेक्टर भर्ती का परिणाम जारी करने के लिए धरना स्थल बनाया गया है. यहां कई जगहों से अभ्यर्थी आ रहे हैं. सभी दौड़कर धरना स्थल पर पहुंच रहे हैं. एक अभ्यर्थी की तस्वीर खूब वायरल हो रही है. उसने दुर्ग से दौड़ना शुरु किया. भारी बारिश के बाद भी उसने अपनी दौड़ नहीं रोकी और 65 किलोमीटर तक दौड़ने के बाद धरना स्थल तक आने में कामयाबी पाई.
बताया अपना दर्द
जब इतनी दूर से दौड़कर आए युवक से बातचीत की गई तो उसने बताया कि वो और क्या करे? कोई भी उनकी पीड़ा नहीं समझ रहा है. ये लोग अब मरना चाहते हैं. वो ज्यादा नहीं सह सकते. परिणाम ना निकाल कर उन्हें मानसिक यातना दी जा रही है. बता दें कि साल 2018 में ही ये परीक्षा ली गई थी. उसके बाद सरकार भी बदल गई लेकिन परिणाम नहीं आए. अब अभ्यर्थी सरकार पर कई तरीकों से दवाब डालकर परीक्षा परिणाम घोषित करने का प्रेशर बना रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb