बाराती बस पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ा, तोड़फोड़ करने वाले युवक की बारातियों ने रस्सी से बांधकर जमकर हुई धुनाई, वीडियो वायरल

The glass of the wedding party bus was broken by throwing stones at it, the youth who vandalised the bus was tied with a rope and beaten up by the wedding party members, video goes viral

बाराती बस पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ा, तोड़फोड़ करने वाले युवक की बारातियों ने रस्सी से बांधकर जमकर हुई धुनाई, वीडियो वायरल

जशपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के गृह जिला जशपुर का शरारती युवक को बंधक बनाकर पिटाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह मामला जशपुर जिले के नारायणपुर थाने के केराडीह गांव का है.
मिली जानकारी के मुताबिक शरारती युवक ने बाराती बस का पीछा कर गाड़ी के कांच को फोड़ दिया. इससे आक्रोशित बारातियों ने रस्सी से युवक को बांधा और महिला-पुरुषों ने जमकर उसकी पिटाई की. इस मामले में दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत नहीं की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB