नवदुर्गा प्लांट में हुआ बड़ा हादसा, काम का जायजा लेने के दौरान ऊंचाई से गिरकर ठेकेदार की गई जान, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवाल
Major accident occurred in Navdurga plant contractor died after falling from height while inspecting the work questions are being raised regarding security arrangements
रायगढ़ : रायगढ़ जिले में मौजूद उद्योगों में सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने से लगातार हादसे में लोगो की जान जा रही है. जिसमें एक बार फिर से पूंजीपथरा क्षेत्र में मौजूद नवदुर्गा प्लांट में कार्यरत ठेकेदार की उंचाई से गिरकर मौत होने का मामला सामने आया है. हादसे के बाद प्लांट मजदूरों की सुरक्षा में लापरवाही पर बड़ा सवाल उठने लगा है.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रमेश शर्मा उम्र 40 साल भिलाई रहवासी पूंजीपति में स्थित नवदुर्गा प्लांट में करीब 15 साल से ठेकेदारी का काम कर रहा है. जिसमें दर्जन भर से ज्यादा मजदूरों को कई विभाग में मरम्मत के काम के लिए सप्लाई करता था. रोजना की तरह वह प्लांट में काम को देखने के लिए आया था. इसी बीच साइड को वह देख रहा था.
निरीक्षण के बाद वह शट डाउन डीएससी प्लांट आया था. यहां उसके आधा दर्जन मजदूर विभिन्न काम को पूरा कर रहे थे. तभी रमेश डीएससी उपर चढ़कर काम का जायजा लेने के लिए गया. जहां से वह अचानक अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया. करीब 30 फीट उंचाई से गिरने के बाद वह चोटिल हो गया और दर्द से तड़पने लगा.
इस घटना को देखकर वह मौजूद अन्य कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद प्रबंधन को खबर करते हुए कंपनी के एंबुलेंस में ही उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लगा गया. वहीं डाक्टर की शुरुआती जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया.
देखा जाए तो यह हादसा सुरक्षा में बड़ी लापरवाही को दर्शा रहा है. जिसमें खुद ठेकेदार बेकार सेफ्टी बेल्ट हेलमेट और अन्य सुरक्षा उपकरणों को दरकिनार कर रहे है और कंपनी प्रबंधन उन्हें रोकने और कार्रवाई के बजाए मौन स्वीकृति प्रदान कर रही है. जिसके चलते यह हादसा हो गया. इधर मृतक रमेश के साथ काम करने वाले मजदूरो का भी मानना है कि अगर सुरक्षा उपाय को अपनाया जाता तो शायद हादसे में जान नही जाती.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



