ज्यादा मुनाफे के लिए नमक को रंगकर खाद के रुप में बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार

Interstate gang that dyed salt and sold it as fertilizer for higher profits busted 4 accused arrested 2 still absconding

ज्यादा मुनाफे के लिए नमक को रंगकर खाद के रुप में बेचने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार

कांकेर/पखांजूर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में पखांजूर पुलिस ने नमक को नकली खाद बनाकर बेचने वाले चार आरोपी को गिरफ्तार किया
मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले ही अमानक खाद का जखीरा नावा सिटी राजस्थान से परिवहन कर छत्तीसगढ़ में लाया गया था. जिसके तहत एक ट्रक जप्त किया गया. पुलिस अमानक खाद मिलने के मामले की जांच कर रही है. पुलिस की जांच में ये पता चला है कि गिरोह के लोग नमक को खाद के रंग में रंगकर बेचा करते थे. वही आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया.
कांकेर जिले के कृषि विभाग द्वारा पखांजूर में ट्रक नम्बर RG11 GB 9189 से बरामद खाद का परीक्षण के बाद खाद नकली होना पाए जाने पर थाना पखांजूर में अपराध क्रमांक 147/2024 धारा 318(4), 3(5), 336 (3), 338, 340(2) बीएनएस, आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 7 के तहत जुर्म दर्ज किया गया.
जिसमें दो आरोपितों अनिमेश घरामी निवासी पीव्ही 23 लखनपुर और ट्रांसपोर्टर की गिरफ्तारी की गई थी. इस मामले की जांच के दौरान नमक को रंगकर उसे खाद की बोरी में भरकर खाद के रुप में बेचने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ हुआ.
जिसके बाद पुलिस अधीक्षक कांकेर आईके. एलेसेला के मार्गदर्शन में थाना पखांजूर की टीम मामले की जांच के लिए राजस्थान भेजी गई. पखांजूर थाना की पुलिस टीम ने नावा सिटी राजस्थान से जुर्म में शमिल चार आरोपितों विनोद कुमार जैन, विनय कुमार जैन, उपकार जैन और दौलत सिंह को गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमाण्ड में पखांजूर लाकर शनिवार काे कायर्वाही के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर अदालत के सामने पेश किया गया. इस मामले के अन्य आरोपित शिवकृष्ण गुर्जर और ओमप्रकाश भदाना फरार हैं. राजस्थान जाकर आरोोपितों की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक रामबन्द्र साहू, प्र.आर. लिहेन्द्र देवांगन, आरक्षक जोसेफ बड़ा, हेमंद द्विवेदी, ओमनारायण सिन्हा का याेगदान रहा.
पुलिस को जांच में यह तथ्यमिले थे कि बरामद अमानक खाद नावा सिटी राजस्थान से परिवहन कर छत्तीसगढ़ लाया गया था. जांच के दौरान नमक को रंगकर उसे खाद की बोरी में भरकर खाद के रुप में बेचने वाले गिरोह का भण्डाफोड़ हुआ. इस गिरोह में जैन केम फूड नावा सिटी के मालिक विनोद कुमार जैन, विनय कुमार जैन और उपकार जैन निवासी नावा सिटी जिला डीडवाना राजस्थान ज्यादा मुनाफे के लिए अपनी फैक्ट्री में नमक को रंगीन बनाकर नकली पोटाश खाद के रूप में तैयार करते थे.
शिवकृष्ण गुर्जर निवासी और ओमप्रकाश भदाना निवासी जयपुर राजस्थान, जैन केम फूड फैक्ट्री में इंडियन पोटास लिमिटेड हाईटैक बायोटैकनोलाजी लिखा हुआ (प्रिंटेड) बारदाना (बोरा) पहुंचाते थे. जिसमें इस नकली पोटाश खाद की पैकेजिंग की जाती थी. शिवकृष्ण गुर्जर और ओमप्रकाश भदाना इस नकली खाद की मार्केटिंग करते थे. और अपनी पार्टनरशिप फर्म ओपीएस किसान एग्रोकेयर प्रालि. के बिल के द्वारा बेचकर ट्रांसपोर्टर दौलत सिंह निवासी नावा सिटी राजस्थान की ट्रक में लोड करवाकर कई राज्यो के विक्रेताओं को भेजते थे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb