वाहन चेकिंग के नाम पर पत्रकार से दुर्व्यवहार कर जबरन जबरन छीनी चाबी, हवलदार ने लूटा मोबाइल, रिपोर्टर ने की एसपी से शिकायत

In the name of vehicle checking the journalist was misbehaved and the keys were forcibly snatched away the constable looted the mobile the reporter complained to the SP

वाहन चेकिंग के नाम पर पत्रकार से दुर्व्यवहार कर जबरन जबरन छीनी चाबी, हवलदार ने लूटा मोबाइल, रिपोर्टर ने की एसपी से शिकायत

सारंगढ़ : सारंगढ़ कोतवाली स्टाफ द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान सारंगढ़ के पत्रकार से बाइक की चाबी छीनने का और मोबाइल लूटने का मामला सामने आया है. जिससे क्षुब्ध होकर पत्रकार ने मामले की शिकायत एसपी पुष्कर शर्मा से की है और कार्यवाही करने की मांग की है.
मिली जानकारी के मुताबिक TV 24 सैटेलाइट न्यूज चैनल के रिर्पोटर प्रशांत प्रधान अपने परिवार के साथ बाइक में मल्दा से सारंगढ़ आ रहा था. दानसरा बैरियर के पास बायपास रोड में कोतवाली पुलिस स्टाफ द्वारा वाहन चेकिंग किया जा रहा था.
पत्रकार ने देखा की पहचान के पुलिस वाले हैं. तब उसने सामने बाइक को रोका और कुशल क्षेम पूछना चाहा. तो चेकिंग कर रहे कोतवाली के प्रधान आरक्षक केशव प्रसाद देवता ने बाइक नही रोक रहे कहकर जबरदस्ती चाबी छीन लिया और जब रिपोर्टर द्वारा आरक्षक देवता से पूछा गया कि आपको गाड़ी से चाबी निकालने का अधिकार है क्या? तो देवता ने तैश में कहा कि हां मुझे अधिकार है.  क्या करना है जाओ कर लो.
इस वाक्या को रिर्पोटर द्वारा मोबाइल से रिकॉर्ड किया जा रहा था तो विवेचक मस्तराम कश्यप ने बदसलूकी करते हुए मोबाइल को छीन लिया और जब मोबाइल मांगा गया तो मोबाइल न देने की धमकी देते हुए चुपचाप खड़े रहने को दबाव डाला गया.
इस पूरे घटनाक्रम में रिपोर्टर की पत्नी को बीच रोड में खड़ा रहना पड़ा. मोबाइल मांगने पर विवेचक कश्यप द्वारा उल्टे और चमकाया गया और मोबाइल नही देने की बात कही गई. प्रधान आरक्षक केशव प्रसाद देवता और विवेचक मस्तराम कश्यप द्वारा जो दुर्व्यवहार किया गया. उससे पत्रकार को आत्मिय ठेस पहुंची है. बाद में ठाकुर द्वारा पहचानते हुए बाइक की चाबी को लौटाया गया. तो आरक्षक केशव प्रसाद देवता द्वारा चाबी देने से ठाकुर को मना किया गया.
इस पूरे मामले से आहत होकर रिपोर्टर प्रशांत प्रधान ने एसपी को लिखित शिकायत की है और कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. मजे की बात यह है कि यहां जनता का आरोप है कि कोतवाली स्टाफ द्वारा अक्सर यहां चेकिंग की जाती है. जिससे आम जनता से वाहन चेकिंग के नाम पर वसूली की जाती है और वाहनों में लोड सामानों की लूट भी की जाती है. फिलहाल एएसपी कमलेश्वर चंदेल ने मामले की जांचकर उचित कार्यवाही की बात कही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb