मड़ई मेला कार्यक्रम में खून-खराबा, धारदार हथियार से युवक को उतारा मौत के घाट, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस, हिरासत में 5 संदेही

Bloodshed at the fair, a young man was stabbed to death with a sharp weapon, the cause is unknown, police are investigating, and five suspects are in custody.

मड़ई मेला कार्यक्रम में खून-खराबा, धारदार हथियार से युवक को उतारा मौत के घाट, कारण अज्ञात, जांच में जुटी पुलिस, हिरासत में 5 संदेही

रायपुर/तिल्दा : रायपुर जिले के तिल्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत आयोजित मंडई कार्यक्रम के दौरान एक युवक की बेरहमी से हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. वारदात के बाद मंडई स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं कार्यक्रम में मौजूद लोग जान बचाकर इधर-उधर भागते नजर आए. पुलिस ने रात भर की पड़ताल के बाद 5 संदेहियों को हिरासत में लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक मंडई कार्यक्रम के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ. जो देखते-ही-देखते हिंसक झगड़े में तब्दील हो गया. इसी दौरान आरोपियों ने एक व्यक्ति पर धारदार हथियार/घातक वस्तु से हमला कर दिया. गंभीर रुप से घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वारदात की खबर मिलते ही तिल्दा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया. पुलिस ने मंडई स्थल को घेराबंदी कर अपने कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शुरुआती जांच में आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है.
पुलिस कमिश्नरी में विभाजित होने के बाद रायपुर ग्रामीण पुलिस जिले में हत्या का पहला मामला तिल्दा में दर्ज किया गया है. वारदात के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है वहीं पुलिस हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है. खबर लिखे जाने तक 5 संदेही हिरासत में लिए गए है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB