जमीन खरीद-फरोख्त के नाम पर 10 लाख की धोखाधड़ी, ठगी का शिकार बने रिटायर्ड कर्मचारी, आरोपी दिलीप गिरफ्तार, एक फरार
Fraud of Rs 10 lakh in the name of land purchase and sale, retired employee became victim of fraud, accused Dilip arrested, one absconding
जगदलपुर : जगदलपुर से ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां रिटायरमेंट के बाद जमा पूंजी भी धोखेबाजों के निशाने पर आ गई. बस्तर थाना क्षेत्र के ग्राम भिरलिंगा में रहने वाले 64 साल के हरिनंदन सिंह से जमीन दिलाने का झांसा देकर 10 लाख रुपए की ठगी की गई.
मिली जानकारी के मुताबिक लालबाग निवासी हरिनंदन सिंह नौकरी से रिटायर होने से पहले जमीन खरीदना चाहते थे. इस दौरान उनकी मुलाकात बोरपदर निवासी बैधनाथ ठाकुर से हुई. आरोपी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि बयागुड़ा टोल नाका के पास तीन एकड़ नजूल जमीन बिक्री के लिए उपलब्ध है. सौदा तय होने पर हरिनंदन सिंह ने आरोपी दिलीप सांवरा को 7 लाख रुपए ऑनलाइन और 3 लाख रुपए नकद दिया.
रिटारमेंट के बाद हरिनंदन सिंह को पता चला कि वही जमीन पहले से किसी और को बेची जा चुकी है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी दिलीप सांवरा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया. वहीं सह-आरोपी बैधनाथ ठाकुर अब भी फरार है. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



