विधायक की पत्नी पर धारदार हथियार से हमला!, शरीर पर चोट के निशान, अस्पताल में भर्ती, मचा हड़कंप, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा
MLA's wife attacked with a sharp weapon, body bruised, hospitalized, police make sensational revelation
जगदलपुर : जगदलपुर शहर में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई. जब कांग्रेस विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी सुमित्रा बघेल को नाजुक हालत में महारानी अस्पताल लाया गया. उनके दोनों हाथों की नसें कटी हुई थीं और गले पर चोट के निशान मिले हैं. घटना के बाद इलाके में चर्चाओं का दौर शुरु हो गया.
मिली जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे परिजनों ने उन्हें खून से लथपथ हालत में देखा. जिसके बाद अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है और हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है.
अस्पताल में भर्ती के दौरान सुमित्रा बघेल बयान देने की हालत में नहीं थीं. पुलिस द्वारा पूछताछ के समय उन्होंने कागज पर केवल एक शब्द लिखा—“भतीजा” यह शब्द अब पूरे मामले की जांच का अहम बिंदु बन गया है और पुलिस इसके संदर्भ को समझने की कोशिश कर रही है.
कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में मामला आत्म-चोट का प्रतीत हो रहा है. पुलिस का कहना है कि सुमित्रा बघेल हाल के दिनों में मानसिक दबाव से गुजर रही थीं. उनकी मां का हाल ही में निधन हुआ था और वे अपने स्वास्थ्य को लेकर भी परेशान थीं. पुलिस अधिकारियों ने साफ किया है कि यह सिर्फ प्रारंभिक आकलन है और जांच अभी जारी है.
घटना की खबर मिलते ही पुलिस टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे. घर से सबूत जुटाए गए हैं. इसके साथ ही मोबाइल फोन की जांच, परिजनों के बयान और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल सुमित्रा बघेल अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच के बाद ही स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



