प्रशासन ने फिर लिया एक्शन, अंतर राज्य चेक पोस्ट पर पकड़ा गया 120 पैकेट धान, 709 ट्रक जप्त, तहसीलदार की कार्यवाही से तस्करो में मची खलबली
Administration again took action 120 packets of paddy caught at inter state check post 709 trucks seized Tehsildar action created panic among smugglers
गरियाबंद : उड़ीसा छत्तीसगढ़ अंतर राज्य चेक पोस्ट तेतेल खुटी के पास पकड़ाया 120 पैकेट अवैध धान तहसीलदार अमलीपदर योगेश देवांगन के रात ग्रस्त के दौरान अंतर राज्य चेक पोस्ट तैतेल खूटी मैं अवैध धान तस्करी कर रहा उड़ीसा का एक 709 ट्रक जिसमें करीब 120 पैकेट धान छत्तीसगढ़ सीमा में प्रवेश कर रहा था. इस दौरान अपने टीम के साथ पकड़ लिया.
जब ड्राइवर से धान के बारे में पूछताछ किया गया और संबंधित कागज पेश करने को कहा तब वो उसका वैधानिकता प्रमाणित नहीं कर सका. जिसकी वजह से तहसीलदार ने गाड़ी को देवभोग थाना के सुपुर्द कर दिया.
यहां पर बताना लाजिमी होगा कि कलेक्टर दीपक अग्रवाल के सख्त निर्देश के बाद सभी अंतर राज्य चेक पोस्ट में तैनादी बढ़ा दी गई है. और ऐसे कई चेक पोस्ट हैं जहां पर सीसीटीवी कैमरा भी लगा दिया गया है.
जहां एक तरफ छत्तीसगढ़ में 14 नवंबर से धान की खरीदी शुरु हो जाएगी. वही धान तस्करी करते हुए अगर किसी भी व्यक्ति या सरकारी अफसर पाया जाता है या कहीं भी अवैध धान कारोबार मैं लिप्त पाया जाता है तो फौरन उसके खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश कलेक्टर के द्वारा दिया गया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb
अवैध धान के भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 196 कट्टा धान जब्त
महासमुंद : कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देशन में जिले में अवैध धान भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में तहसील पिथौरा अंतर्गत ग्राम बीजेमल में अवैध धान के भंडारण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई. अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) ओंकारेश्वर सिंह द्वारा की गई इस छापेमारी में 196 कट्टा अवैध धान जब्त किया गया.



