पिता ने अपने ही बेटे को कुल्हाड़ी से काटा, शराब पीने की लत से था परेशान, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Father hacked his own son with an axe was troubled by alcohol addiction police arrested the accused

पिता ने अपने ही बेटे को कुल्हाड़ी से काटा, शराब पीने की लत से था परेशान, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जशपुर : जशपुर जिले से हत्या का मामला समाने आ रहा है. यहां शराबी बेटे से परेशान होकर बाप ने अपने बेटे की कुल्हाड़ी से मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. वहीं वारदात के बाद से आरोपी पिता फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने चंद घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया है. मामला दुलदुला थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक 34 साल की प्रार्थिया ने 5 सितम्बर 2024 को थाना दुलदुला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके घर में पति दिलीप कुजूर उम्र 37 साल, 3 बच्चे और ससुर भिनसेंट कुजूर उम्र 62 साल के साथ में रहते हैं. प्रार्थिया का पति दिलीप कुजूर शराब पीने का आदि था. और रोजाना घर में रखे चावल, दाल, धान इत्यादि को बेचकर शराब पी जाता था. वह घर का कोई काम नहीं करता था. प्रार्थिया के घर का सारा काम, खेती-बाड़ी से लेकर जानवरों की देखभाल का काम इसके ससुर भिनसेंट कुजूर किया करते थे. प्रार्थिया का पति रोज दिन शराब पीता था. जिससे पूरा परिवार परेशान था.
4 सितम्बर 2024 की रात करीब 8 बजे प्रार्थिया का ससुर भिनसेंट कुजूर बस्ती तरफ से शराब पीकर आया और खाना खाकर अपने कमरे में सोने के लिये चले गए. प्रार्थिया का पति दिलीप कुजूर रात 10:30 बजे बस्ती से शराब पीकर आया और पूछा कि पिताजी को खाना दिए हो या नहीं? प्रार्थिया द्वारा खाना दे दी हूं बोली. इस बात को दिलीप कुजूर सुन नहीं पाया और इसे एक झापड़ मारते हुए अपने पिता को देखने के लिये चला गया. दिलीप कुजूर ने अपने पिता भिनसेंट कुजूर से कहा कि खाना दिया गया है. क्यों नहीं खा रहे हो. तो भिनसेंट कुजूर ने उसे कहा कि जब मन लगेगा तो खा लूंगा बोला और भिनसेंट कुजूर ने अपने बेटे को कहा कि रोज शराब पीकर आते हो. काम-धाम कुछ करते नहीं हो बोलने लगा. इतने में दोनों के बीच झगड़ा हुआ. हाथ-मुक्का से मारपीट होने लगी. इसी दौरान भिनसेंट कुजूर ने अपने बेटे को धक्का मारकर जमीन में गिरा दिया और पास रखे कुल्हाड़ी से 5-6 बार दिलीप कुजूर के सिर में वारकर कत्ल कर दिया. आरोपी घटना घटित कर फरार हो गया था. जिसे चंद घंटे के भीतर ही मुखबीर की खबर पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उक्त घटना को घटित करना कबुल किया और उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल लोहे की कुल्हाड़ी को जप्त किया गया. आरोपी के खिलाफ अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी भिनसेंट कुजूर उम्र 62 साल निवासी बनगांव को 5 सितम्बर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.
इस मामले की जांच कार्यवाही और आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक कृष्ण कुमार साहू, स.उ.नि. सामुदान टोप्पो, प्र.आर. 619 मनोहर तिर्की, प्र.आर. 241 निर्मल बड़ा, आर. 693 इन्द्रजीत राम, आर. 687 अलेक्सियुस तिग्गा, आर. 506 आनंद खलखो, सै. दुर्गा गौतम की अहम भूमिका रही.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb