रायगढ़ जिला पंचायत चुनाव में बड़ा उलटफेर, एक साथ 22 प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस, भाजपा की सुषमा खलखो निर्विरोध निर्वाचित
Big upset in Raigarh District Panchayat elections, 22 candidates withdrew their names together, BJP's Sushma Khalkho elected unopposed.
रायगढ़ : जिला पंचायत चुनावों में गुरुवार को चुनावी मैदान में बड़ा उलटफेर देखने को मिला. जब नामांकन दाखिल करने के बाद एक साथ 22 अभ्यर्थियों ने अपने नाम वापस ले लिया. सबसे बड़ा बदलाव रायगढ़-1 क्षेत्र में हुआ, जहां चार में से तीन प्रत्याशियों ने नाम वापस लेकर भाजपा की सुषमा खलखो को निर्विरोध निर्वाचित कर दिया. सहायक निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र कुमार यादव ने सुषमा खलखो का निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाण पत्र जारी किया. अब जिले के बाकी 17 क्षेत्रों में 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
रायगढ़-1 में कांग्रेस की उलझन बनी भाजपा की जीत का कारण
रायगढ़-1 क्षेत्र में इंदिरा राठिया, उर्मिला सिदार और मनीषा खलखो ने नामांकन वापस ले लिया, जिससे भाजपा की सुषमा खलखो निर्विरोध निर्वाचित हो गई. जिला पंचायत सीईओ ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया। वहीं, छह अन्य क्षेत्रों में अब सिर्फ दो-दो प्रत्याशी ही बचे हैं, जिससे मुकाबला सीधा और कड़ा हो गया है.
रायगढ़-2 में भाजपा के भीतर उठा पेंच, गोपाल अग्रवाल को मिला टिकट
रायगढ़-2 क्षेत्र में भाजपा के भीतर टिकट को लेकर खींचतान देखने को मिली. अशोक अग्रवाल और गोपाल अग्रवाल दोनों दावेदारी कर रहे थे. लेकिन आखिर में पार्टी ने गोपाल अग्रवाल को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया. जिसके बाद अशोक अग्रवाल ने नाम वापस ले लिया. अब इस क्षेत्र में युवराज सिंह साहू (कांग्रेस) और गोपाल अग्रवाल (भाजपा) के बीच सीधा मुकाबला है.
धरमजयगढ़ में कोई नहीं हटा पीछे, कांटे की टक्कर तय
धरमजयगढ़ ब्लॉक के चारों क्षेत्रों में किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है. यहां कुल 13 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं और मुकाबला बेहद रोचक और कांटे का बन गया है. कांग्रेस के प्रत्याशी इस क्षेत्र में मजबूत स्थिति में नजर आ रहे हैं. हालांकि आपसी मतभेद की वजह से कांग्रेस चार क्षेत्रों में अब तक अपने अधिकृत प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है.
कांग्रेस के लिए चुनौती बने बागी उम्मीदवार
कांग्रेस को इस बार अपने बागी उम्मीदवारों से निपटना मुश्किल हो रहा है. रायगढ़-1, पुसौर-2, पुसौर-3 और लैलूंगा-2 में पार्टी अब तक आपसी खींचतान में उलझी हुई है. पुसौर-2 में आकाश मिश्रा, वासुदेव यादव और संतोष बहिदार जैसे नेता आपस में ही संघर्ष कर रहे हैं. जिससे भाजपा को अप्रत्यक्ष रूप से फायदा मिल सकता है.
नाम वापसी के बाद की प्रमुख स्थिति:
रायगढ़-1: सुषमा खलखो (भाजपा) निर्विरोध निर्वाचित
रायगढ़-2: युवराज सिंह साहू (कांग्रेस) बनाम गोपाल अग्रवाल (भाजपा)
पुसौर-2: छह प्रत्याशी मैदान में, भाजपा और कांग्रेस में बगावती सुर हावी
धरमजयगढ़: चारों क्षेत्रों में त्रिकोणीय और चतुष्कोणीय मुकाबला तय
बढ़ी सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासन सतर्क
नाम वापसी के बाद जिले के कई क्षेत्रों में चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है। प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया है ताकि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सके। सभी राजनीतिक दल अब जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



