जुताई करते समय कीचड़ में फसा ट्रेक्टर, निकालने के दौरान पलटने से नीचे दबा ड्राइवर, हुई दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम, जांच में जुटी पुलिस
Tractor got stuck in mud while plowing, while pulling it out, it overturned and the driver got stuck under it, tragic death, mourning spread in the family, police started investigation
रायगढ़ : रायगढ़ जिले में सोमवार की सुबह खेत जुताई करने समय कीचड़ में फंसे ट्रेक्टर को निकालने की कोशिश करते समय चालक की ट्रेक्टर के नीचे ही दबकर मौत हो जाने का मामला सामने आया है. उक्त घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है.
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नवागढ़ निवासी गजानंद निषाद पिता दिलीप निषाद उम्र 30 साल ट्रेक्टर चलाने का काम करता था. सोमवार की सुबह 10 बजे वह ट्रेक्टर लेकर अपने ही खेत को जोतने पहुंचा था.
इस दौरान खेत में कीचड़ ज्यादा होने की वजह से ट्रेक्टर कीचड़ में फंस गया था. इस दौरान गजानंद ट्रैक्टर को कीचड से निकालने की कोशिश कर रहा था. तभी अचानक वही ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर गजानंद निषाद के ऊपर ही पलट गई.
अचानक घटी इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी की हालत बन गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह गजानंद को ट्रेक्टर के नीचे से बाहर निकालकर घायल हालत में घरघोडा सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक ने प्रारंभिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया.
बहरहाल ट्रैक्टर चालक की मौत हो जाने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पूरे मामले को जांच में ले लिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



