मवेशी तस्करों के खिलाफ पुलिस ने लिया सख्त एक्शन, तस्करी करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, पशुक्ररता के तहत कार्रवाई

Police took strict action against cattle smugglers arrested two accused while smuggling action taken under animal cruelty

मवेशी तस्करों के खिलाफ पुलिस ने लिया सख्त एक्शन, तस्करी करते दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, पशुक्ररता के तहत कार्रवाई

रायगढ़ : 29 अगस्त 2024 को घरघोड़ा पुलिस ने मवेशी तस्करी की खबर पर फौरन कार्रवाई करते हुए दो मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया. ग्राम टेरम के हर्षवर्धन बेहरा उम्र 18 साल ने पुलिस को खबर दी कि सुबह करीब 9 बजे उसने अपने दोस्त के साथ गांव में घूमते हुए दो व्यक्तियों को करीब 16 कृषक मवेशियों को निर्दयतापूर्वक डंडे से मारते हुए ढोरम की तरफ ले जाते देखा. उन मवेशियों के लिए चारा और पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी.
इस खबर के आधार पर घरघोड़ा पुलिस ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपित (1) सबत कुमार राठिया उर्फ सबद उम्र 30 साल, निवासी औराईमुडा, थाना घरघोड़ा (2) बलराम राठिया उम्र 35 साल, निवासी घरघोड़ी, थाना घरघोड़ा, जिला रायगढ़ को हिरासत में लिया.
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मवेशियों को बिक्री के लिए ले जाने की बात कबुल की. लेकिन उनके पास मवेशियों की खरीदी/बिक्री के संबंधित कागजात नहीं थे. घरघोड़ा पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध क्र. 248/2024 धारा 4, 6, 10 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज कर उन्हें रिमांड पर भेजा गया. और मवेशियों के चार पानी की व्यवस्था की गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb