राम मंदिर का दर्शन करने आई बालिका बंदरों से डरकर भागी, सीढ़ी से पैर फिसला, पहाड़ से 200 फीट खाई में गिरी मासूम बच्ची, टूट गया पैर
The girl who came to visit Ram Mandir ran away in fear of monkeys, her foot slipped from the stairs, the innocent girl fell 200 feet from the mountain into the ditch, her leg broke
सरगुजा/उदयपुर : सरगुजा जिले के उदयपुर में प्रसिद्ध रामगढ़ राम मंदिर में दर्शन करने आई एक 7 साल की मासूम बच्ची बंदर के हमले से डरकर सीढ़ी से पैर फिसल जाने पर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी. कई घंटों के रेसक्यू ऑपरेशन के बाद बालिका को बचा लिया गया. घटना दोपहर 12.30 बजे की है.
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम रघुनाथपुर, थाना प्रेमनगर की 7 साल की बालिका नव्या साहू, पिता मिथलेश साहू, गुरुवार सुबह 10 बजे अपनी माता संतोषी साहू और गांव के अन्य रिश्तेदारों राम बाई, यशोदा सहित रामगढ़ उदयपुर दर्शन के लिए पहुंची. परिवार सीढिय़ों तक निजी वाहन से पहुंचा. इसके बाद पैदल चढ़ाई कर राम मंदिर में दर्शन किए. इसके बाद सभी जानकी तालाब से आगे बढक़र चंदन कुंड तक पहुंचे.
दोपहर 12:30 बजे, जब परिवार चंदन कुंड से लौट रहा था. उसी दौरान एक बंदर के हमले से डरकर नव्या का संतुलन बिगड़ गया और वह करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई. घटना के बाद परिजनों में हडक़ंप मच गया और स्थानीय प्रशासन को खबर दी गई.
रेस्क्यू टीम ने करीब 5 घंटे के अभियान के बाद शाम 5 बजे बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला. इस दौरान नव्या के पैर में गंभीर चोट आई और वह डरी-सहमी रही. उसे सीएचसी उदयपुर ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
रेस्क्यू ऑपरेशन में प्रशासन और स्थानीय अधिकारी सक्रिय रहे। मौके पर बन सिंह नेताम, तहसीलदार कमलेश मिरी, थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर, नायब तहसीलदार आकाश गौतम और रेंजर कमलेश राय मौजूद रहे. उनकी तत्परता से बालिका को सुरक्षित बचाया जा सका. फिलहाल नव्या का इलाज जारी है. और डॉक्टरों के मुताबिक वह खतरे से बाहर है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



