आरोपों से घिरे शादाब आलम रजवी ने कोर कमेटी के सामने दिया अपना स्पष्टीकरण और संगठन के वित्तीय दस्तावेजों को किया पेश, झूठी अफवाहों का किया खंडन
Surrounded by allegations, Shadab Alam Razvi gave his clarification before the core committee and presented the financial documents of the organization, refuting false rumors
अंबिकापुर : 11 जनवरी 2025 को शादाब आलम रजवी, पूर्व अध्यक्ष, रज़ा यूनिटी फाउंडेशन ने कोर कमेटी के सामने अपने ऊपर लगाए गए आर्थिक गड़बड़ी के आरोपों पर अपना स्पष्टीकरण और वित्तीय दस्तावेजो को पेश किया.
शादाब आलम रजवी ने कहा कि:...
1. लेन-देन का पूरा रिकॉर्ड:
संगठन का सारा लेन-देन पूरी पारदर्शिता के साथ और नियमों के मुताबिक ही हुआ है. इसका पूरा रिकॉर्ड उनके पास मौजूद है. जिसे कोर कमेटी के सामने जांच के लिए पेश किया गया.
2. झूठी अफवाहों का खंडन:
उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ फैलाई जा रही अफवाहों को निराधार और झूठा बताया. उन्होंने इसे उनकी और संगठन की छवि को खराब करने की सोची-समझी साजिश करार दिया.
3. जांच में सहयोग की प्रतिबद्धता:
रजवी ने कोर कमेटी से मामले की निष्पक्ष जांच कराने की गुजारिश किया साथ ही जांच में हर संभव मदद करने की भी बात कही.
इसके अलावा रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के सचिव और कोषाध्यक्ष को 10 जनवरी 2025 को नोटिस जारी करते हुए सभी दस्तावेज़ पेश करने के लिए आदेशित किया गया था. पूर्व अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष यह दस्तावेज़ आज तारिख तक कोर कमेटी के सामने पेश कर दिया. कोर कमेटी के सामने अपना स्पष्टीकरण दिया और वित्त दस्तावेज पेश किया. आगे कोर कमेटी दस्तावेजों की जांच कर समाज के सामने लगे आरोपों को पेश करेगा.
कोर कमेटी का निष्कर्ष: अगले 2-3 दिनों के अंदर कोर कमेटी दस्तावेजों की जांच कर आगे की जरुरी कार्यवाही सुनिश्चित करेगी. कोर कमेटी ने उनके स्पष्टीकरण को गंभीरता से सुना और मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



