BJP महिला पार्षद के बेटे ने बच्ची से किया रेप, 7 साल की मासूम को सुनसान मकान में ले गया, मां-बाप को रोते हुए बताई आपबीती
BJP female councillor's son raped a girl, took the 7-year-old innocent to a deserted house, she told her ordeal to her parents while crying
रायगढ़ : रायगढ़ जिले में महिला पार्षद के बेटे ने 7 साल की बच्ची से रेप किया है. पड़ोस में रहने वाली बच्ची को आरोपी बहला-फुसलाकर सुनसान मकान पर ले गया. वहां उससे रेप की वारदात को अंजाम दिया. मामला खरसिया चौकी क्षेत्र का है. मिली जानकारी के मुताबिक खरसिया नगर पालिका की महिला पार्षद के आरोपी बेटे का नाम तेंदुलकर सहिस उम्र 24 साल है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है. बच्ची की हालत फिलहाल ठीक है.
दरअसल 18 अप्रैल 2025 शाम को 7 साल की मासूम शाम को रोते हुए अपने घर पहुंची। बच्ची डरी-सहमी हुई थी. इससे परिजन चिंतित हुए. उन्होंने बच्ची को शांत कराया. फिर उससे रोने की वजह के बारे में जानकारी ली.
बच्ची ने रोते हुए बताया कि पड़ोस में रहने वाला तेंदुलकर सहिस अपने साथ घर से दूर ले गया था. वह तेंदुलकर को पहले से जानती थी. जिससे उसके साथ चली गई. वहां लेकर जाकर तेंदुलकर ने गंदा काम किया है. बच्ची की आपबीती सुनकर परिजन सहम उठे.
परिजनों के मुताबिक वह आरोपी के खिलाफ 18 अप्रैल 2025 की शाम ही थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंच जाते. लेकिन समाज में बदनामी की वजह से हम लोग चुप रहे. लेकिन तेंदुलकर की घिनौनी करतूत आंखों के सामने आ जाती थी. जिसके बाद 17 जून मंगलवार को खरसिया पुलिस चौकी में FIR दर्ज कराई.
वारदात की जानकारी मिलते ही खरसिया पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. महिला पुलिसकर्मियों ने पीड़िता का बयान लिया. बुधवार को पुलिस ने आरोपी तेंदुलकर सहिस को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने जेल भेज दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB



