संपत्ति विवाद में छोटे ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 48 घंटे के अन्दर हत्यारेआरोपी महेश को किया गिरफ्तार

Younger brother killed elder brother in property dispute police arrested accused murderer Mahesh within 48 hours

संपत्ति विवाद में छोटे ने बड़े भाई को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने 48 घंटे के अन्दर हत्यारेआरोपी महेश को किया गिरफ्तार

रायगढ़ : पैतृक संपत्ति के विवाद को लेकर अपने बड़े भाई की हत्या करने वाले आरोपी को कापू पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक 29 अगस्त को कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत जलडेगा गांव में पैतृक संपत्ति को लेकर वहां रहने वाले महेश राम बैगा और उसके बड़े भाई कंश राम बैगा उम्र 45 साल के बीच विवाद शुरु हो गया. जिस पर गुस्से में आकर सुबह करीब 10 बजे महेश राम बैगा ने टंगिया के बेंठ और अपनी कलाई में पहने हुए स्टील के कड़े से अपने बड़े भाई के सिर, बाएं कान, कनपटी और पीठ पर कई वार किया. इन गंभीर चोटों की वजह से कंश राम बैगा की मौके पर ही मौत हो गई.
प्रार्थी रामलाल बैगा ने 30 अगस्त को इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कराया. मामले की खबर मिलते ही कापू थाना प्रभारी निरीक्षक नारायण मरकाम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. घटनास्थल से खून के धब्बों और सादी मिट्टी को सबुत के रुप में जब्त किया गया.
आरोपी महेश राम बैगा की निशानदेही पर गवाहों के सामने कत्ल में इस्तेमाल लोहे का टंगिया बरामद किया गया. वही मामले में घटना के 48 घंटे के भीतर आरोपी महेश राम बैगा पिता स्व जीत राम बैगा उम्र 40 साल साकिन जलडेगा थाना कापू जिला रायगढ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb