अभनपुर नगर पालिका में पदस्थ महिला क्लर्क ने इंजीनियर के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट, गाली-गलौज करने और पेमेंट काटने का आरोप
Female clerk posted in Abhanpur Municipality lodged a report against the engineer accusing him of abusing and deducting payment
रायपुर/अभनपुर : अभनपुर नगर पालिका परिसर में पदस्थ महिला क्लर्क अन्नू सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
बताया जा रहा है कि एक महीने पहले तक अभनपुर नगर पालिका में पदस्थ इंजीनियर के खिलाफ गाली-गलौज और विवाद करने का मामला दर्ज हुआ है. इंजीनियर अशीष शर्मा के व्यवहार को लेकर पहले भी उसके खिलाफ पहले कई बार नगर पालिका कर्मचारी कर चुके थे. सीएमओ से भी शिकायत की गई. पूरा विवाद पेमेंट काटने की बात पर हुआ है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



