रायपुर में LIC एजेंट मां-बेटे का बड़ा बीमा घोटाला, 45.53 लाख की ठगी का मामला, 12 साल में ली 13 पॉलिसी, दो आरोपी गिरफ्तार

Raipur: LIC agent mother-son duo involved in major insurance scam, fraud of Rs 45.53 lakh, 13 policies taken in 12 years, two accused arrested

रायपुर में LIC एजेंट मां-बेटे का बड़ा बीमा घोटाला, 45.53 लाख की ठगी का मामला, 12 साल में ली 13 पॉलिसी, दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : राजधानी में बीमा के नाम पर लंबे समय से चल रहा बड़े वित्तीय घोटाले के आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। न्यू शांति नगर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर जतिन चौधरी की रिपोर्ट के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने एलआईसी एजेंट                 मुख्य आरोपी बलवीर सिंह सैन्स को पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार कर लिया है. उसका एक साथी देवेंद्र सेन जो आरंग में च्वाइस सेंटर चलाता था. उसे भी गिरफ्तार किया गया है.
मिली जानकारी के मुताबिक जतिन चौधरी वर्ष 2013 से सरनजीत कौर से बीमा पॉलिसियां ले रहे थे. एजेंट मां-बेटे पर भरोसा करते हुए उन्होंने खुद के साथ अपने परिवार के नाम पर 13 बीमा पॉलिसियां ली थीं. पालिसियों की वार्षिक किस्तें वे नियमित रुप से या तो नकद में या ऑनलाइन बलवीर सिंह के खाते में जमा करते रहे. उन्होंने वर्ष 2022 में पालिसी लोन भी लिया था. जिसकी राशि 2,81,000 रुपये उन्होंने बलवीर सिंह के खाते में जमा की.। भुगतान का पूरा ब्यौरा बैंक से किए गए एनईएफटी ट्रांजैक्शन के रुप में उपलब्ध करवाया गया. कूटरचित दस्तावेजों का खेल 2022 और 2023 के लिए बलवीर द्वारा जारी जमा पावती रसीदें वास्तव में पूरी तरह: फर्जी थीं.
2024 में इनकम टैक्स रिटर्न के लिए जब उन्होंने रसीदें पंडरी स्थित एलआइसी शाखा में जांच कराई, तो कार्यालय ने बताया कि किसी भी पालिसी में एक भी साल की कोई रकम जमा नहीं की गई है. एलआइसी अधिकारियों ने उन सभी रसीदों को जाली बताते हुए फौरन शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी. एजेंट मां-बेटे ने झूठे दस्तावेज तैयार कर पालिसी प्रीमियम, लोन राशि और अन्य मदों में उनसे पैसे ठगे गए.
अन्य निवेशकों को भी बनाया शिकार बलवीर सिंह और सरनजीत कौर सिर्फ बीमा धोखाधड़ी ही नहीं कर रहे थे. बल्कि लोगों को निवेश पर डबल मुनाफा देने का झांसा देकर भी ठगी कर रहे थे. तीन लोगों के साथ भी ठगी का इसी तरह का पैटर्न अपनाया गया. सभी पीड़ितों से कुल मिलाकर 45,53,780 रुपये का फर्जीवाड़ा किया गया. जांच में यह भी सामने आया है कि इस घोटाले में अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा करने की तैयारी में है.
आरोपी
बलवीर सिंह सैन्स और देवेंद्र सेन पिता प्रहलाद सेन उम्र 26 साल पता लोधीपारा क्रिस्टल आर्केट के पीछे छपरा भट्टी रिंकू किराना स्टोर के बाजू थाना मोवा पंडरी जिला रायपुर
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t