नींबू मिर्ची फेकने के शक में डंडे और पत्थर से सर कुचलकर बुआ की हत्या, दो सगे भाई राजू और जीवन गिरफ्तार, जादू-टोना की शंका बनी कत्ल की वजह

Aunt murdered by crushing head with sticks and stones on suspicion of throwing lemon and chillies, two real brothers Raju and Jeevan arrested, suspicion of black magic became the reason for murder

नींबू मिर्ची फेकने के शक में डंडे और पत्थर से सर कुचलकर बुआ की हत्या, दो सगे भाई राजू और जीवन गिरफ्तार, जादू-टोना की शंका बनी कत्ल की वजह

रायपुर : खरोरा थाना क्षेत्र से वॉर्ड क्रमांक 13 की रहने वाली महिला पदमा की संदिग्ध हालत में मौत ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया था.. पदमा की लाश उसके घर में आपत्तिजनक हालत में मिली थी. पुलिस ने इस मामले में मृतिका के दो भतीजों को गिरफ्तार कर लिया है. 
मिली जानकारी के मुताबिक श्याम यादव ने थाना खरोरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह ग्राम खरोरा वार्ड क्र 11 में सपरिवार रहता है. प्रार्थी की बुआ पद्मा यादव वार्ड क्र. 13 खरोरा स्थित अपने घर में अकेली रहती है. 25 मई 2025 को दोपहर करीब 3:30 बजे प्रार्थी को खबर मिली कि उसकी बुआ अपने घर के बाहर मुख्य दरवाजा के पास खून से लथपथ मृत हालत में पड़ी है. जिस पर प्रार्थी अपनी बुआ के घर जाकर देखा तो उसकी बुआ पद्मा यादव के सिर, सीना और हाथ पैर में चोट के निशान थे. कंधे के पास बोल्डर पत्थर खून लगा हुआ पड़ा था और थोड़ी दुर में टूटा हुआ डण्डा पड़ा हुआ था. आरोपी द्वारा बोल्डर पत्थर और डण्डा से मारकर पद्मा यादव की हत्या कर दिया गया था.
प्रार्थी की इस रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 324/25 धारा 103(1) बी.एन.एस. का जुर्म दर्ज किया गया. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खरोरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना के बारे में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से डिटेल पूछताछ किया गया. टीम के सदस्यों को पूछताछ में यह जानकारी मिली कि मृतिका पद्मा यादव के पड़ोस
 में रहने वाले राजू यादव और जीवन यादव का उससे पूर्व में लड़ाई झगड़ा एवं विवाद हुआ था तथा दिनांक घटना को राजू यादव को मृतिका के घर के पास की गली से भागते हुये भी देखा गया था.
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा राजू यादव और जीवन यादव की पतासाजी कर उन्हें पकड़ा गया. मिले सबूतों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा पद्मा यादव के कत्ल की वारदात को अंजाम देना बताया गया. आरोपियों ने बताया कि मृतिका उनकेे ही जमीन को उनके दादाजी से सस्ते दाम में खरीदकर घर बनाकर अकेली रहती थी. आरोपियों को शक था कि मृतिका पद्मा यादव जादू टोना करती है और नींबू मिर्ची फेंकती है. आरोपियों के पत्नियों का गर्भपात भी हुआ था. गर्भपात की वजह आरोपियान मृतिका के जादू टोना को ही मानते थे. और मृतिका के प्रति दुश्मनी रखते थे.
24 मई 2025 को आरोपियों और मृतिका का विवाद हुआ और विवाद बढ़ता चला गया. जिस पर आरोपियान गुस्से में आकर पास पड़े बांस और नीलगिरी पेड़ के डण्डा से पद्मा यादव के साथ मारपीट किया. सिर में डण्डा पड़ने से वह जमीन में गिर गयी तब आरोपियान पास पड़े भारी बोल्डर पत्थर को उसके सिर में पटक दिया. जिससे पद्मा यादव की मौत हो गई. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्यवाही कर आरोपियों को जेल भेजा गया.
गिरफ्तार आरोपी
01. राजू यादव पिता स्व नेतराम यादव उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक 13 खरोरा थाना खरोरा जिला रायपुर
02. जीवन यादव पिता स्व नेतराम यादव उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्रमांक 13 खरोरा थाना खरोरा जिला रायपुर
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB