घर में घुसकर मारपीट और गाली-गलौच कर दी जान से मारने की धमकी, महिला ने पुलिस पर लगाया कार्रवाई न करने का आरोप, लगा रही इंसाफ की गुहार
Entered the house, beat, abused and threatened to kill, the woman accused the police of not taking action, pleading for justice
जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम बनडभरा में एक महिला के साथ मारपीट और जातिगत गाली-गलौच करने का मामला सामने आया है. पीड़िता प्रभा रात्रे का आरोप है कि 19 जनवरी 2025 को दोपहर 12:30 बजे के करीब बजरंग कश्यप, बली कश्यप, राजा कश्यप और राजेश कश्यप ने उनके घर में जबरन घुसकर मारपीट की.
पीड़िता के मुताबिक आरोपी उनके ससुर और पति के बारे में पूछताछ कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने पीड़िता का हाथ पकड़कर खींचा और डंडे से मारपीट की, आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए धमकी दी कि साले चमार तुम लोगों को काटकर फेंक देंगे. इस दौरान उन्होंने पीड़िता के बाल खींचकर उसे आंगन में घसीटा और सिर पर डंडे से वार कर दिया. जिससे सिर फट गया.
घटना के समय पीड़िता के पति नहाकर बाहर आए और बीच-बचाव करने लगे. तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा. शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक पीड़िता और उनके परिवार के अन्य सदस्य घायल हो चुके थे.
पीड़िता ने इस घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड किया. जिसमें साफ दिख रहा है कि आरोपियों ने जातिगत गाली-गलौच करते हुए मारपीट की. पीड़िता ने इस घटना की शिकायत थाना बिर्रा में की. लेकिन आरोप है कि पुलिस ने उसकी रिपोर्ट सही से दर्ज नहीं की और न ही उसके बयान लिए.
पीड़िता ने आरोप लगाया कि थाना बिर्रा की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की और उल्टा उनके परिवार पर सुलह करने का दबाव बनाया जा रहा है. पीड़िता ने निष्पक्ष जांच और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत दर्ज कराई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



