राम की नगरी अयोध्या में दर्शन करने गई महिला श्रद्धालु का स्नान करते बना वीडियो, गेस्ट हाउस का कर्मचारी सौरभ रंगे हाथों गिरफ्तार

A video was made of a woman devotee bathing in Ayodhya, who had gone to visit Ram's city, guest house employee Saurabh arrested red handed

राम की नगरी अयोध्या में दर्शन करने गई महिला श्रद्धालु का स्नान करते बना वीडियो, गेस्ट हाउस का कर्मचारी सौरभ रंगे हाथों गिरफ्तार

अयोध्या : श्रीराम की नगरी अयोध्या जहां भक्तजन आस्था और शांति की तलाश में आते हैं. वहां एक दिल दहला देने वाली घटना ने हर किसी को चौंका दिया है. राम मंदिर के दर्शन के लिए आई एक महिला श्रद्धालु की निजता तब भंग हो गई. जब वह खुद को सबसे सुरक्षित समझ रही थीं. यह घटना एक चेतावनी की तरह सामने आई है कि धार्मिक स्थलों पर न सिर्फ आस्था की जरुरत है. बल्कि कड़ी निगरानी और सुरक्षा भी उतनी ही जरुरी है. यह शर्मनाक घटना अयोध्या में स्थित राम मंदिर के गेट नंबर 3 के सामने मौजूद "राजा गेस्ट हाउस" की है. 
बताया गया कि सुबह करीब 6:30 बजे एक 30 साल की महिला श्रद्धालु गेस्ट हाउस के बाथरुम में स्नान कर रही थीं. तभी वहां का एक कर्मचारी सौरभ छुपकर उसका वीडियो बना रहा था. महिला की नजर जैसे ही उस पर पड़ी. उसने फौरन शोर मचा दिया. आवाज सुनकर आसपास मौजूद अन्य श्रद्धालु और गेस्ट हाउस स्टाफ मौके पर पहुंचे और आरोपी सौरभ को पकड़ लिया. भीड़ ने पहले उसकी जमकर धुनाई की और फिर सौरभ को पुलिस के हवाले कर दिया.
अयोध्या के गेस्ट हाउस में महिला के नहाते हुए वीडियो बनाने वाला युवक सौरभ पकड़ा गया है. शुक्रवार सुबह साढ़े 6 बजे महिला श्रद्धालु ने युवक को वीडियो बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा. आरोपी सौरभ को राम जन्मभूमि थाना पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने आरोपी सौरभ के मोबाइल की जांच की तो महिलाओं के नहाते… pic.twitter.com/IwjnshrggS — Rajesh Sahu (@askrajeshsahu) April 11, 2025
मोबाइल में मिले कई और वीडियो, गेस्ट हाउस सील
राम जन्मभूमि थाना पुलिस जब मौके पर पहुंची और आरोपी सौरभ का मोबाइल फोन जांचा. तो उसमें महिला के अलावा करीब 10 दूसरी लड़कियों के गुप्त वीडियो भी मिले. यह खुलासा और भी गंभीर था. क्योंकि यह दिखाता है कि आरोपी सौरभ कोई पहली बार ऐसा नहीं कर रहा था. प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजा गेस्ट हाउस को सील कर दिया. जांच में यह भी सामने आया कि यह गेस्ट हाउस सरकारी रजिस्ट्रेशन के बिना चल रहा था. जो श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है.
2017 में सुप्रीम कोर्ट ने निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार घोषित किया है. किसी व्यक्ति की बिना अनुमति के वीडियो रिकॉर्डिंग करना न केवल नैतिक रुप से गलत है. बल्कि भारतीय कानून के अनुसार गंभीर अपराध भी है. योध्या जैसे धार्मिक और संवेदनशील क्षेत्र में बिना पंजीकरण के गेस्ट हाउस कैसे संचालित हो रहे हैं? इस घटना ने प्रशासन पर सवाल खड़ा कर दिया है, इसके साथ लोगों को भी सतर्क कर दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB

https://www.youtube.com/shorts/9CrHkYrs3WU

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हुआ था. उस दौरान  कुछ लोग इस पवित्र समय में भी महिलाओं के संगम स्नान के वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे थे. साथ ही डार्क वेब पर इन वीडियो को बेचा जा रहा था. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया था. इनके नाम चंद्रप्रकाश, प्रग्नेश और प्रणव तेली हैं.
महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो को लेकर पुलिस डार्क वेब पर वीडियो बेचने के मामले में जांच प्रयागराज से गुजरात और महाराष्ट्र तक पहुंची थी. जांच में महारष्ट्र के लातूर का प्रणव तेली और सांगली के एक लड़के का नाम सामने आया. इन दोनों को गुजरात पुलिस ने अरेस्ट किया. आरोपी चंद्रप्रकाश फूलचंद मोन्दा के चैनल पर कुंभ के वीडियो मिले. इसने टेलीग्राम पर सीसीटीवी चैनल 11 नाम से अकाउंट बनाकर वीडियो अपलोड कर पैसे कमाए.
इस मामले में गुजरात पुलिस की जांच में सामने आया है कि लातूर जिले का प्रणव तेली नाम का आरोपी विदेशी कर्स के टच में था. आरोपी रोमानिया और एटलांटा के हैकर के साथ मिला था. प्रयागराज के मॉल्स और हॉस्पिटल के वीडियो बनाकर डार्क वेब पर बेचता था. लातूर के इस आरोपी के साथ महाराष्ट्र के ही सांगली जिले के एक युवक का भी रोल सामने आया है.
ये सभी टेलीग्राम पर अलग-अलग अकाउंट बनाकर 2 हजार से 4 हजार रुपये तक कि टेलीग्राम की कुछ अकाउंट्स की मेम्बरशिप दिलाकर इन वीडियो से पैसे कमाते थे. प्रयागराज में कुंभ में नहाती महिलाओं के वीडियो बनाकर उसे विदेशी हैकर्स के जरिए डार्क वेब पर पोस्ट करवाया जाता था. इसके साथ ही गुजरात, महाराष्ट्र के हॉस्पिटल और मॉल्स के भी महिलाओं के वीडियो बनाकर उसे पोस्ट करते थे.
साथ ही सामने आया है कि गुजरात पुलिस को जानकारी मिली है कि लातूर से पैसों के लेनदेन का लिंक मिला. लातूर के आरोपी के अकाउंट में विदेश से पैसे आए. गुजरात और प्रयागराज में 2 एफआईआर दर्ज हुई. इस मामले में अब तक कुल 13 एफआईआर दर्ज हुई.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LNzck3m4z7w0Qys8cbPFkB