मंदिर में घुसकर युवक ने की हत्या, पुजारी नहीं मिला तो पत्नी पर बरसाए ताबड़तोड़ चाकू, बचाने आई भक्त को भी नहीं बख्शा, आरोपी गिरफ्तार

A young man entered the temple and committed murder; when he couldn't find the priest, he repeatedly stabbed the priest's wife. He also attacked a devotee who tried to intervene. The accused has been arrested.

मंदिर में घुसकर युवक ने की हत्या, पुजारी नहीं मिला तो पत्नी पर बरसाए ताबड़तोड़ चाकू,  बचाने आई भक्त को भी नहीं बख्शा, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने पुजारी के मंदिर से निकलते ही उसकी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. वारदात के समय पुजारी सोसायटी स्थित एक घर में पूजा कराने गया था. मंदिर से निकलने और यजमान के घर पहुंचने के बीच मात्र 10 मिनट में इस वारदात ने पुलिस को भी चौंका दिया. इसमें भी सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि आरोपी पुजारी की तलाश में मंदिर पहुंचा था. जहां पुजारी नहीं मिला तो उसने उसकी पत्नी को निशाना बना लिया.
पूर्वी दिल्ली के मानसरोवर पार्क क्षेत्र की घटना
मिली जानकारी के मुताबिक पूर्वी दिल्ली के मानसरोवर पार्क क्षेत्र स्थित डीडीए की हाउसिंग सोयायटी के मंदिर में पुजारी महेश शर्मा पत्नी कुसुम शर्मा उम्र 48 साल के साथ रहते थे. परिवार में पति महेश चंद शर्मा के अलावा बेटा सचिन व दो बेटी चीनू और गौरी हैं। महेश पिछले करीब 36 साल से राम नगर और मानसरोवर पार्क के पास मौजूद ज्वाला जी मंदिर में पुजारी हैं.
रविवार को वह सोसायटी में ही स्थित एक घर में पूजा कराने गए थे. इसी बीच एक अंचल सक्सेना मंदिर पहुंच गया. उसने पुजारी की पत्‍नी से थोड़ी देर बातचीत की और फिर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में पुजारी की पत्नी लहू लुहान होकर गिर पड़ीं. शोर शराबा सुनकर पड़ोस की महिला बीना उम्र 56 साल बचाने दौड़ी तो आरोपी अंचल सक्सेना ने उस पर भी हमला कर दिया. बाद में दोनों को लोगों को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने पुजारी की उम्र 48 साल की पत्नी कुसुम को मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरी महिला को कई टांके लगे हैं.
हत्या के कुछ देर बाद ही आरोपी गिरफ्तार
घटना के कुछ ही घंटों के भीतर दिल्ली पुलिस ने आरोपी को हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी मंदिर में विशेष रुप से पुजारी की तलाश में आया था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पुजारी महेश शर्मा की हत्या करना चाहता था. उसका आरोप है कि पुजारी उसके परिवार पर बुरी नजर रखता था. दूसरी तरफ पुजारी महेश शर्मा ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के बयानों की गंभीरता से जांच की जा रही है और हर पहलू को परखा जा रहा है.
मंदिर की जमीन को लेकर पुराना विवाद?
मामले में एक और अहम पहलू मंदिर की जमीन को लेकर चल रहा पुराना विवाद बताया जा रहा है. महेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि उन्हें करीब दो हफ्ते पहले जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी थी. उनके परिवार का आरोप है कि मंदिर और उसकी जमीन के स्वामित्व को लेकर लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. जो इस हिंसक घटना की वजह हो सकता है. यह मामला कई साल से अदालत में लंबित है. मंदिर की जमीन की स्थिति स्पष्ट करने के लिए डीडीए से भी जानकारी मांगी गई है.
घटना का सिलसिलेवार विवरण
महेश शर्मा के मुताबिक रविवार सुबह करीब 11:30 बजे उन्होंने अपनी पत्नी कुसुम से कहा था कि वह सोसायटी के भीतर ही एक घर में पूजा कराने जा रहे हैं और उन्हें भी साथ चलने को कहा. कुसुम ने कुछ देर बाद आने की बात कही. इसके करीब 10 मिनट बाद मंदिर में पेंटिंग का काम कर रहे एक व्यक्ति ने फोन कर उन्हें खबर दी कि उनकी पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. जब तक लोग कुछ समझ पाते आरोपी ने मंदिर परिसर में कुसुम पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. गंभीर रुप से घायल कुसुम को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बचाने आई महिला पर भी हमला
चश्मदीदों के मुताबिक हमले के दौरान एक महिला ने कुसुम को बचाने की कोशिश की. लेकिन आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया. इस महिला के सिर में गंभीर चोट आई. जिसके बाद अस्पताल में टांके लगाए गए. वारदात के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई और इलाके में दहशत का माहौल फैल गया.
आरोपी को कत्ल में इस्तेमाल हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) के तहत केस दर्ज किया गया है.  घटना ने न सिर्फ मंदिर परिसर की सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं. बल्कि पूरे इलाके में गहरा शोक और आक्रोश भी पैदा कर दिया है.

ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t