दशहरा पूजा करने जा रहे परिवार की कार नहर में गिरी, कुछ ही पलों में पूरा परिवार खत्म, 3 महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत, फैली शोक की लहर
The car of a family going to perform Dussehra puja fell into the canal within a few moments the entire family perished 8 people including 3 women died
कैथल : हरियाणा के कैथल जिले में दशहरे के दिन बड़ा ही दर्दनाक हादसा सामने आया है. मुंदडी नहर में एक ऑल्टो कार डूबने से एक ही परिवार के 8 की लोगों मौत हो गई. मरने वालों में 4 महिलाएं और 3 बच्चे है. पुलिस जांच में जुटी हुई है.
मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब 10 बजे पुंडरी के गांव डीग से एक परिवार अपने अल्टो गाड़ी में कैथल की तरफ आ रहा था. अचानक कार का अचानक संतुलन बिगड़ गया. वह नहर में जा गिरी. जिससे 9 लोग सवार थे.
हादसे की खबर पर पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की खबर देकर जांच पड़ताल शुरु कर दी. 15 साल की लड़की का शव अभी तक नहीं मिल पाया है. नहर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
गांव डीग से गांव गुहणा में रविदास डेरा में दशहरे की पूजा करने जा रहे थे. सभी मृतक गांव डीग के रहने वाले थे. सभी मृतक एक ही परिवार के हैं. परिवार का एक सदस्य प्रवीण विदेश में रहता है. इस हादसे में उसकी पत्नी सुखविंद्र कौर और बेटी रिया की मौत हो गई. सात के शव बरामद हो चुके हैं. जबकि एक लड़की कोमल का अभी सुराग नहीं लगा है.
हादसे में घायल
1. कर्मजीत पुत्र जिले सिंह (ड्राइवर) उम्र 45 साल जीवित है. जिसका इलाज चल रहा है.
हादसे में मृतक
2. दर्शना पत्नी कर्मजीत उम्र 40 साल
3. सुखविंद्र पत्नी प्रवीन उम्र 28 साल
4. चमेली पत्नी जिले सिंह उम्र 65 साल
5. फिजा पुत्री कर्मजीत उम्र 19 साल
6. वंदना पुत्री कर्मजीत उम्र 14 साल
7. रिया पुत्री प्रवीन उम्र 12 साल
8. नवनीत पुत्री प्रवीन उम्र 8 साल
9. कोमल पुत्री कर्मजीत, उम्र 18 साल अभी नहर से शव नहीं मिला
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb



