34 लोगों से भरी बस जलकर खाक, 11 जिंदा जले, 45 झुलसे, 14 लापता, उड़ते पक्षी जल गए, बिना सिर-पैर की मिली लाशें, चीखों से सहम गए लोग
A bus full of 34 people burnt to ashes, 11 burnt alive, 45 scorched, 14 missing, flying birds burnt, bodies found without head and legs, people were terrified by the screams
जयपुर : जयपुर में एक टैंकर में ब्लास्ट हहो गया. टैंकर फटने के बाद लगी आग की लपटें इतनी ऊंची थीं कि कई पक्षी तक जल गए. बस और ट्रक के साथ हाईवे पर 40 गाड़ियां भी आग की चपेट में आई है. आग की तपिश से एक बाइक सवार का हेलमेट उसके चेहरे से चिपक गया और उसकी आंखें तक जल गई. मरने वालों और घायलों की पहचान करना भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि चेहरे बहुत बुरी तरह झुलस गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास LPG (BPCL) टैंकर और ट्रक की भीषण टक्कर में 8 लोग जिंदा जल गए. हादसे में 35 लोग झुलसे हैं. हादसे के करीब 6 घंटे बाद तक लोगों को घुटन और आंखों में जलन महसूस हो रही है.
LPG से भरा टैंकर जयपुर की तरफ आ रहा था. भांकरोटा में डीपीएस स्कूल के सामने से टैंकर यू-टर्न ले रहा था. जयपुर की तरफ से आ रहे ट्रक ने गैस के टैंकर के नोजल में टक्कर मार दी. नोजल से करीब 18 टन गैस हवा में फैल गई और 200 मीटर का एरिया गैस का चैंबर बन गया.
इसके कुछ सेकेंड बाद ही टैंकर में जोरदार धमाका हुआ और आसपास की गाड़ियों में आग फैल गई. एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में लेकसिटी ट्रैवल्स की 34 पैसेंजर्स से भरी एक स्लीपर बस भी आग की चपेट में आ गई. आग लगने की वजह से बस का मेन गेट लॉक हो गया. जिससे पैसेंजर्स बाहर नहीं निकल सके.
हादसे में 20 यात्री गंभीर रुप से झुलस गए, जबकि 14 पैसेंजर्स और ड्राइवर-कंडक्टर लापता हैं. आग इतनी भयंकर थी कि बस के आसपास की कई गाड़ियां और हाईवे का बड़ा हिस्सा जलकर खाक हो गया. हादसे में स्लीपर बस पूरी तरह जल गई, बस का सिर्फ लोहे का ढांचा बचा है.
मौके पर पुलिस और प्रशासन की टीमें राहत और बचाव काम में जुटी है. घायलों को फौरन सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया गया. प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जा रहे हैं. पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का एलान किया है. पीएम मोदी ने हर मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2 लाख रुपए और घायलों को 50.50 हजार रुपए देने की घोषणा की है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



