कत्ल के मामले का 48 घंटे के अंदर हुआ खुलासा, आरोपी बाप-बेटा समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, मृतक की हत्या करने और सबुत मिटाने की रची साजिश

Murder case revealed within 48 hours 3 accused including accused father and son arrested conspiracy hatched to murder the deceased and destroy evidence

कत्ल के मामले का 48 घंटे के अंदर हुआ खुलासा, आरोपी बाप-बेटा समेत 3 आरोपी गिरफ्तार, मृतक की हत्या करने और सबुत मिटाने की रची साजिश

कबीरधाम : कबीरधाम जिले में पुलिस चौकी दशरंपगुर थाना पिपरिया में 2 सितम्बर 2024 की शाम 6 बजे ग्रामीणो से पुलिस चौकी प्रभारी दशरंगपुर को खबर मिली कि ग्राम चुचरूंगपुर खार बडे परिया डबरी में पानी अंदर अज्ञात व्यक्ति मृत हालत मे पड़ा है.
इस खबर की तस्दीक पर दशरंगपुर पुलिस ने फौरन मौके पर पहूंचकर मर्ग इंटिमेशन क्रमांक 00/2024 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जांच कार्यवाही मे लिया और शव को डबरी के पानी से बाहर निकलवाकर निरीक्षण किया गया.
जिसमे अज्ञात मृतक के सिर के पीछे भाग मे गंभीर चोंट दिखाई दिया. रात होने और मौके पर रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नही होने की वजह से शव का सुरक्षार्थ जिला अस्पताल के शव गृह मे रखवाया गया.
अज्ञात मृतक की शिनाख्तगी के लिए शव के फोटो को कई वाट्सअप ग्रुपो में शव के पहचान के लिए प्रसारित किया गया. जिस पर लेखराम चंद्रवंशी द्वारा जिला अस्पताल कवर्धा में आकर उक्त शव को अपने भाई रोहित चंद्रवंशी ग्राम फांदाटोर थाना पिपरिया का होना पहचान किया गया.
बाद शव के पोस्टमॉर्टम बाद शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृतक रोहित चंद्रवंशी की मौत सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से होना और कत्ल करना लेख किये जाने पर पुलिस चौकी दशंरगपुर थाना पिपरिया में अपराध क्रमांक 283/2024 धारा 103(1), 238 बीएनएस कायम कर मामला जांच में लिया गया.
इस मामले में थाना प्रभारी पिपरिया, प्रभारी सायबर सेल की अलग-अलग टीम बनाकर अलग-अलग बिन्दुओ पर मामले की जांच और अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरु किया गया. टीम द्वारा घटनास्थल निरीक्षण कर क्षेत्र में लगे सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया गया. और मृतक के बारे में आसपास ग्रामीणजनों से पूछताछ करने पर जानकारी ली गई. 
जानकारी के मुताबिक पता चला कि वर्ष 2022 में मृतक द्वारा ग्राम केसली के दीपचंद चंद्रवंशी के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था. जिस पर थाना कवर्धा में अपराध क्रमांक 807/24 धारा 307 भादवि कायम कर विवेचना जांच में लिया गया था. उक्त घटना को लेकर आहृत दीपचंद चंद्रवंशी का पिता नकुल चंद्रवंशी का परिवार मृतक से रंजिश रखता था.
मिली सभी जानकारी और तकनीकी विश्लेषण से मिले तथ्यों के आधार पर नकुल चंद्रवंशी और उसके लड़का हेमु चंद्रवंशी से बारीकी से पुछताछ किया गया. जिसमे आरोपी नकुल चंद्रवंशी ने बताया कि मृतक रोहित चंद्रवंशी के द्वारा पूर्व में इसके बड़े लड़का दीपचंद चंद्रवंशी के सिर में पीछे की तरफ जानलेवा हमला किया था. इसी रंजिश को लेकर जग्गु धुर्वे ग्राम बिटकुली खुर्द के साथ रोहित चंद्रवंशी की हत्या किये जाने की षड़यंत्र रचा गया. जो आरोपी जग्गु धुर्वे द्वारा घटना दिनांक को रोहित चंद्रवंशी के सिर में जानलेवा वारकर उसकी हत्या कर दिया गया.
रोहित चंद्रवंशी की हत्या के वारदात का तरीका पूर्व में नकुल चंद्रवंशी के लड़का दीपचंद चंद्रवंशी को जिस तरह से सीर में चोट पहूंचाया गया था. उसी तरह से आरोपियों द्वारा मृतक रोहित चंद्रवंशी को मारने का षड़यंत्र रचकर घटना को अंजाम दिया गया.
आरोपी जग्गु धुर्वे के निशानदेही पर घटना के दौरान पहने गए कपड़े, साइकिल, घटना में प्रयुक्त हथौड़ा को जप्त किया गया. आरोपी नकुल चंद्रवंशी का लड़का हेमु चंद्रवंशी द्वारा आरोपी जग्गु धुर्वे को घर से भगाने में मदद करने और घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को नष्ट कर सबुत मिटाने की वजह से मामला का सह आरोपी पाया गया. तीनो अरोपियों को गिरफ़्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-निर्देशन में थाना प्रभारी पिपरिया निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, पुलिस चौकी प्रभारी दशरंगपुर उप निरीक्षक अरिवंद साहू, प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक संतोष मिश्रा, निरीक्षक आशीष कंसारी एवं सहायक उप निरीक्षक संदीप चौबे, चंद्रकांत तिवारी एवं थाना पिपरिया, पुलिस चौकी दशरंगपुर, सायबर सेल स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb