कड़ी सुरक्षा के बीच रायपुर कोर्ट में पेश किया गया गैंगस्टर अमन साहू, अदालत ने भेजा 6 दिन की रिमांड पर, अब छत्तीसगढ़ पुलिस करेगी पूछताछ

Gangster Aman Sahu was produced in Raipur court amid tight security the court sent him on 6 day remand now Chhattisgarh police will interrogate him

कड़ी सुरक्षा के बीच रायपुर कोर्ट में पेश किया गया गैंगस्टर अमन साहू, अदालत ने भेजा 6 दिन की रिमांड पर, अब छत्तीसगढ़ पुलिस करेगी पूछताछ

रायपुर : झारखंड जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को सोमवार की रात कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रायपुर लाया गया. जहां शाम 4 बजे उसे मजिस्ट्रेट भूपेश कुमार बसंत की कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया. 
झारखंड की जेल में बंद अमन साहू को पिछले एक साल में तीन बार वारंट जारी किया गया था. लेकिन हर बार वारंट जारी होते ही उसका जेल बदल जाता था. अब जाकर चौंथी बार उसे प्रोडक्शन वारंट पर छत्तीसगढ़ लाया गया. जहां सोमवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया.
अदालत में बताया गया कि अमन साहू रायपुर में कारोबारी प्रह्लाद राय अग्रवाल पर गोली चलवाने का मुख्य आरोपी है. इसके अलावा कई लोगों को धमकी देकर अवैध रुप से पैसे वसूलने का भी आरोप है.
झारखंड में रंगदारी टैक्स वसूलने के लिए एके47 के साथ चलने वाला, बेहद पतला-दुबला, 12वीं पास, मोबाइल दुकान चलाने वाला अमन साहू 17 साल की उम्र में ही रंगदारी वसूलने लगा था. उसके ख़िलाफ़ 50 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.
अमन साहू को 2019 में गिरफ्तार किया गया था. लेकिन 29 सितंबर 2019 को वह हिरासत से फरार हो गया. करीब तीन साल बाद पुलिस ने उसे जुलाई 2022 में दोबारा गिरफ्तार किया. तब से वह झारखंड की जेल में है.
अब 19 अक्टूबर तक छत्तीसगढ़ पुलिस उससे पूछताछ करेगी. उसे झारखंड जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है. इस टीम में छत्तीसगढ़ से 10 और झारखंड की 30 से ज्यादा सशस्त्र पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
गैंगस्टर अमन साहू को रायपुर पहुंचने के बाद सीधे क्राइम ब्रांच के ऑफिस में रखा गया था. जहां सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे. पुलिस के मुताबिक उसे आज कोर्ट में पेश किया गया और रिमांड पर लिया गया है. ताकि उसके खिलाफ चल रहे मामलों में पूछताछ की जा सके. अमन साहू पर तेलीबांधा में कारोबारी के ऑफिस के बाहर शूटआउट करवाने का आरोप है. गैंग की महिला सदस्य समेत 12 सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb

पुलिस का दावा है कि वह जेल से ही अपने गैंग को ऑपरेट करता है. आरोप है कि वह राजस्थान के अनूपगढ़ जिले की नई मंडी थाना क्षेत्र के जीडीए पुरानी मंडी घड़साना के रहने वाले सुनील कुमार मीणा ऊर्फ मयंक सिंह की मदद से लारेंस विश्नोई से जुड़ा हुआ है. विश्नोई भी जेल में है. दो दिन पहले मुंबई में पूर्व मंत्री बाबा सिद्दिकी की हत्या की ज़िम्मेवारी इसी लारेंस विश्नोई गैंग ने ली है.
इस साल जुलाई में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दिन दहाड़े बड़े कारोबारी प्रह्लाद अग्रवाल की गाड़ी पर गोली चलाई गई थी.
आरोप था कि लॉरेंस बिश्नोई और अमन साहू गैंग ने यह हमला करवाया है. इसी गैंग से जुड़े मयंक सिंह ने दो महीने पहले धमकी दी थी और कारोबारियों को चेतवानी दी ती कि बोर्ड ऑफ डायरेक्ट, टीम एंड फैमिली से बहुत जल्द एक आदमी कम कर दूँगा.
बाद में मयंक सिंह ने इस हमले की ज़िम्मेवारी लेते हुए एक मेल भी भेजा. लेकिन अमन साहू का छत्तीसगढ़ आना टल गया था.
अब जबकि अमन साहू को छत्तीसगढ़ पुलिस की रिमांड मिल चुकी है, ऐसे में माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में अपराध की दुनिया के कई राज खुलेंगे.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb