रायपुर में कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक लड़की की मौत, 6 महिलाएं घायल, एक महिला की हालत नाजुक मचा हड़कंप

Nature wreaks havoc in Raipur one girl dies after being hit by lightning 6 women injured condition of one woman critical chaos created

रायपुर में कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक लड़की की मौत, 6 महिलाएं घायल, एक महिला की हालत नाजुक मचा हड़कंप

रायपुर : राजधानी रायपुर में कुदरत का कहर देखने को मिला है. यहां सिलियारी क्षेत्र के गोढ़ी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही 22 साल की युवती की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 6 अन्य महिलाएं घायल हो गई. एक महिला की हालत नाजुक है. उसे इलाज के लिए रायपुर भेजा गया. इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. 
मिली जानकारी के मुताबिक धरसीवां थाना क्षेत्र के गोढ़ी गांव में सभी महिलाएं खेतों में काम कर रही थीं जब अचानक मौसम खराब हुआ और बिजली गिर गई. जिसके चपेट में आने से कामनी साहू पिता मुरारी साहू उम्र 22 साल निवासी कुरुद, सिलयारी की मौत हो गई.
कामिनी साहू व गांव की अन्य महिलाएं खेत में काम करने गई थी. इसी दौरान अचानक बारिश होने लगी. बारिश के साथ वज्रपात होने से कामिनी साहू पर आकाशीय बिजली गिर गई. बिजली गिरने से कामिनी साहू जमीन पर गिर गई और बेहोश हो गई. वहीं छह अन्‍य महिलाएं भी इस घटना में गंभीर रुप से झुलस गई. 
जिनमे सुनीता साहू पति मुरारी साहू उम्र 50 साल साकिन, कुरुद, आरती यादव पति कृष्णा यादव उम्र 30 साल, खेदा साहू पति परशु साहू उम्र 55 साल, रेवती सेन पति दीपक सेन उम्र 42 साल, मधु निषाद पिता ओमकार निषाद उम्र 21 साल और कोंदी धीवर पति सालिक राम उम्र 56 साल साकिन कुरुद सिलयारी शामिल हैं. पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. धरसीवां थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb