3 महीने बाद चली जाएगी स्वास्थ्य कर्मियों की नौकरी, नोटिस जारी, कई अधिकारी कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी का खड़ा हो जाएगा संकट
Healthcare workers will lose their jobs after 3 months, notice issued, many officers and employees will face livelihood crisis
कोंडागांव : डीएमएफ मद से वेतन भुगतान की व्यवस्था वाले संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की नौकरी 3 महीने बाद चली जाएगी. कोंडागांव जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इसके लिए जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन और पांच खंड शिक्षा अधिकारियों को नोटिस जारी किया है. जारी नोटिस के मुताबिक फंड की उपलब्धता नहीं होने के चलते 3 महीने बाद सेवा समाप्ति की पूर्व सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया है.
कोंडागांव जिले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत जिला चिकित्सालय के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कई कर्मचारी जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत कार्यरत हैं. लेकिन आगामी वित्तीय वर्ष 2025–26 में वेतन भुगतान के लिए राशि की उपलब्धता नहीं होने के चलते इस मद से वेतन पाने वाले डॉक्टरों और कर्मचारियों की सेवा खत्म की जाएगी. इसके लिए तीन महीने पहले ही उन्हें सूचना देने के निर्देश जारी किए गए हैं.
सीएमएचओ कोंडागांव ने सिविल सर्जन जिला अस्पताल और खंड चिकित्सा अधिकारियों को स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत जिला खनिज न्यास मद अंतर्गत कार्यरत अधिकारी कर्मचारी को सेवा खत्म से पहले सूचना देने के आदेश जारी किए हैं.
जारी आदेश में कहा गया है कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत जिला खनिज न्यास मद में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी को आगामी वित्तीय वर्ष 2025–26 में वेतन भुगतान के लिए राशि की उपलब्धता नहीं होने और राशि के कमी में उक्त अधिकारियों के अधीनस्थ जिला खनिज न्यास मद में कार्यरत चिकित्सा विशेषज्ञ, चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स एवं अन्य पैरामेडिकल स्टाफ, कर्मचारियों/ अधिकारियों से 31 मार्च के बाद सेवा लिया जाना संभव नहीं होना बताया है. जिसके लिए सेवा खत्म करने से पहले सूचना दिया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. इस आदेश से कई अधिकारी कर्मचारियों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



