त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ी लापरवाही, बैलेट पेपर से वार्ड पंच प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह गायब, आधी वोटिंग के बाद सामने आया मामला

Big negligence in three-tier Panchayat elections, Ward Panch candidate's name and election symbol missing from ballot paper, matter came to light after half the voting.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बड़ी लापरवाही, बैलेट पेपर से वार्ड पंच प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह गायब, आधी वोटिंग के बाद सामने आया मामला

कोंडागांव : छत्तीसगढ़ में आज हुए दूसरे चरण के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. कोंडागांव जिले के फरसगांव विकासखंड के ग्राम कोटपाड़ के वार्ड क्रमांक 2 में मतपत्र से एक प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह गायब नजर आया.
वार्ड क्रमांक 2 में पंच पद के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में थे और सभी ने अपना चुनाव प्रचार भी किया था. लेकिन जब मतदान शुरू हुआ, तो मतदाताओं और प्रत्याशियों को तब झटका लगा जब बैलेट पेपर में एक उम्मीदवार का नाम और चिन्ह ही नहीं था.
बैलेट पेपर में वार्ड पंच प्रत्याशी शैलेश माली, जिनका चुनाव चिन्ह कुल्हाड़ी था. उनका नाम और चिन्ह ही अंकित नहीं था. इस बड़ी चूक के सामने आने के बाद मतदाता और प्रत्याशियों ने विरोध जताया. जिसके बाद निर्वाचन अधिकारियों ने इस वार्ड में मतदान को निरस्त करने का फैसला लिया है.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रांकन चार्ली ने बताया कि फरसगांव विकासखंड के ग्राम कोटपाड़ के वार्ड क्रमांक 2 के पंच प्रत्याशी का नाम और चुनाव चिन्ह मतपत्र में प्रकाशित नहीं हुआ था. उस वार्ड में फिर से मतदान किया जाएगा. कहां चूक हुई है. इसकी जांच की जाएगी और जो दोषी होंगे. उन पर नियमानुसार कार्रवाई होगी.
बता दें कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 43 विकासखंडों में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान हुआ. इस चरण में कुल 46,83,736 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतगणना 21 फरवरी को होगी. पहले चरण के चुनाव में 53 विकासखंडों में मतदान हुआ था, जिसमें 81.38% औसत मतदान दर्ज किया गया था.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI