कांकेर में शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, लापता पीड़िता हैदराबाद से बरामद, पुलिस ने आरोपी लोकेश को किया गिरफ्तार

Minor girl raped in Kanker on the pretext of marriage, missing victim recovered from Hyderabad, police arrested accused Lokesh.

कांकेर में शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म, लापता पीड़िता हैदराबाद से बरामद, पुलिस ने आरोपी लोकेश को किया गिरफ्तार

कांकेर : कांकेर जिले में कोडेकुर्से पुलिस ने शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता के पिता ने 6 नवंबर को थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनकी नाबालिग बेटी 30 दिसंबर से लापता है. पुलिस की जांच में पता चला कि राजौली बालोद निवासी लोकेश कुमार यादव उम्र 21 साल ने शादी का झांसा देकर लड़की को बालोद बुला लिया.
वहां से उसे अपने एक परिचित के घर ले गया. जहां नाबालिग के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद आरोपी लोकेश कुमार यादव पीड़िता को हैदराबाद ले गया. जहां भी उसने कई बार लड़की के साथ अपनी हवस की आग बुझाई.
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया। टीम ने हैदराबाद से पीड़िता को बरामद कर लिया और आरोपी लोकेश कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 4, 6 सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया. पूछताछ में आरोपी लोकेश कुमार यादव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI