दर्दनाक सड़क हादसा, तुरंगुर चौक पास खड़ी कमांडर वाहन को पीछे से जेसीबी ने मारी टक्कर, 20 घायल, 4 की हालत नाजुक
Tragic road accident JCB hit the Commander vehicle parked near Turangur Chowk from behind 20 injured 4 in critical condition
जगदलपुर : बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर से लगभग 45 किलो मीटर दूरी पर स्थित ग्राम कोड़ेनार और बास्तानार के बीच तुरंगुर चौक के पास शुक्रवार देर शाम एक खड़ी कमांडर वाहन को पीछे से जेसीबी ने टक्कर मार दिया.
इस दौरान कमांडर वाहन में सवार लगभग 20 महिलाएं घायल हो गई.हादसे की जानकारी मिलते ही कोड़ेनार पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और घायलों को किलेपाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.
घायलों में 4 महिलाओं की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल रेफर किया गया. वहीं बाकी घायलों का किलेपाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है. कोड़ेनार पुलिस आरोपी जेसीबी चालक और वाहन की तलाश कर रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CvTzhhITF4mGrrt8ulk6CI



