गर्लफ्रेंड के चक्कर में पत्नी और मासूम को उतारा मौत के घाट, परिवार ने भी दिया साथ, पति, सास ससुर, गर्लफ्रेंड, भाई, दोस्त और मामा गिरफ्तार
Wife and innocent child killed for the sake of girlfriend, family also supported, husband, mother-in-law, father-in-law, girlfriend, brother, friend and maternal uncle arrested
कोंडागांव : फरसगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सिरपुर से लापता महिला भगवती सेठिया और उसके तीन वर्षीय बेटे के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस जांच में सामने आया है कि यह कोई सामान्य गुमशुदगी नहीं. बल्कि सुनियोजित अपहरण और हत्या का मामला था.
मिली जानकारी के मुताबिक 22 नवंबर को फरसगांव थाना में आमदेव महावीर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहन भगवती सेठिया अपने 3 साल के बेटे वात्सल्य सेठिया के साथ अचानक लापता हो गई है. 20 नवंबर के बाद से कहीं भी उनका पता नहीं चल रहा है. परिजनों को पहले लगा कि बहन अपने परिवार के साथ कहीं घूमने गई होगी. लेकिन जब उससे संपर्क नहीं हो पाया तो भाई ने दो दिन बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कोंडागांव एसपी पंकज चंद्रा के निर्देश पर पुलिस ने तीन विशेष टीमों का गठन किया. जांच के दौरान साइबर सेल और फरसगांव पुलिस को अहम सुराग मिले. जिसके बारे में फरसगांव एसडीओपी अभिनव उपाध्याय ने खुलासा किया.
एसडीओपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि महिला का अपने पति रोहित सेठिया से विवाद चल रहा था. आखिरी बार उसकी बात अपने पति से हुई थी. जिसके बाद वह गायब थी. टेक्नीकल जांच में पता चला कि तीन आरोपियों के साथ महिला एक नीली कार में विशाखापट्नम रुट पर आखिरी बार जाते हुए देखी गई. इसी आधार पर पुलिस का शक गहराया और रोहित की तलाश शुरु की गई. इन्वेस्टीगेशन के दौरान तीन आरोपियों की लोकेशन देश के अलग-अलग क्षेत्र हरिद्वार, करीमनगर और कोलकाता में दिखी. जिसके बाद इनकी भूमिका संदिग्ध नजर आई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों आरोपियों की तलाश कर हिरासत में लिया गया. पूछताछ में पता चला कि महिला के पति रोहित सेठिया ने अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या का प्लान पहले से किया हुआ था. जिसमें उसके माता पिता, गर्लफ्रेंड बसंती प्रधान भी शामिल थी. इसकी पूरी प्लानिंग की गई.
भगवती सेठिया को विशाखापट्नम घूमने जाने का झांसा देकर रोहित ने मिलने बुलाया. इसके लिए उसने दूसरे का फोन का इस्तेमाल किया. इसके बाद रोहित, अपने दो साथी ममेरा भाई नरेश पांडे और दोस्त मिथिलेष मरकाम के साथ पत्नी और बच्चे को लेकर ओडिशा पहुंचा. जहां पहले भगवती सेठिया की गला घोंटकर हत्या की और उसके शव में पत्थर बांधकर इंद्रावती नदी में फेंक दिया गया. एसडीओपी ने बताया कि ओडिशा के जिला नवरंगपुर पुलिस से पूछने पर पता चला कि 23 दिसंबर को महिला का शव मिला था. शव की पहचान भगवती सेठिया के रुप में की गई. बच्चे की भी बहुत ही बेरहमी से हत्या की गई. बच्चे का गला दबाकर तालाब में फेंका गया. बच्चे के शव की तलाश जारी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच के मुताबिक उसकी गर्लफ्रेंड बसंती उस पर दबाव बना रही थी कि पत्नी और बच्चे को रास्ते से हटाएंगे. तभी हम आगे बढ़ सकते हैं. पैसे लेनदेन के मामले की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
आरोपियों से पूछताछ के बाद इस वारदात में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मुख्य आरोपी मृतका का पति रोहित सेठिया, नरेश पांडे ममेरा भाई, दोस्त मिथिलेष मरकाम, बसंती प्रधान रोहित की प्रेमिका, रमेश चंद्र सेठिया ससुर, उर्मिला सेठिया सास और प्रभु लाल पांडे आरोपी रोहित का मामा कुल सात लोगों की गिरफ्तार हुई है.
मृतका के परिजनों और कलार समाज के पदाधिकारियों ने इस नृशंस हत्याकांड के आरोपियों को को फांसी की सजा देने की मांग की है. साथ ही शासन-प्रशासन से आरोपियों के घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की भी मांग की गई है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t



