छत्तीसगढ़ में लड़का-लड़की ने एक ही साड़ी से लगाई फांसी, फंदे से लटके मिले घर से बिना बताए निकले लापता प्रेमी जोड़े के शव, पसरा मातम

In Chhattisgarh, a boy and a girl hanged themselves using the same sari. The bodies of the missing lovers who had left their house without informing anyone were found hanging from the noose. There was mourning everywhere.

छत्तीसगढ़ में लड़का-लड़की ने एक ही साड़ी से लगाई फांसी, फंदे से लटके मिले घर से बिना बताए निकले लापता प्रेमी जोड़े के शव, पसरा मातम

कोंडागांव : इन दिनों युवाओं को प्यार का बुखार इस कदर चढ़ गया है कि किसी भी हद तक जाने को तैयार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से सामने आया है. यहां प्रेमी जोड़ो ने एक ही फंदे पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक उरंदाबेड़ा थाना के ग्राम अलमेर के रहने वाले युवक संतलाल और युवती कांति सोमवार रात से ही अपने घर से निकल गए. मंगलवार को दोनों घर नहीं गए. इस दौरान दोनों ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. आज सुबह दोनों के शव पेड़ से लटके मिले.
परिजनों को पता चला तो शवों को नीचे उतारकर पुलिस को खबर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फरसगांव मर्च्युरी भेज दिया. लेकिन देर शाम होने की वजह से गुरुवार को दोनों का पोस्टमार्टम होगा. गांव में इस दर्दनाक घटना से मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इस बारे में एडिशनल एसपी कौशलेंद्र देव पटेल ने बताया कि पुलिस को खबर मिली कि पेड़ में एक युवक और एक युवती का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ है. हमारी टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और शवों को उतरवाकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामले में मर्ग पंचनामा तैयार कर जांच कार्यवाही में लिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग के चलते खुदकुशी करने का मालूम होता है. फिलहाल परिजनों व आसपास के लोगों से पूछताछ कर खुदकुशी की असल वजह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
ताजा खबर से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/LEzQMc7v4AU8DYccDDrQlb?mode=ac_t